जावद। सपाक्स समाज द्वारा एससी एसटी अत्याचार संशोधन अधिनियम 2018 को निरस्त करने एवं सर्वोच्च न्यायालय के 20 मार्च 2018 को दिए गए निर्णय को लागू करने की मांग को लेकर कल 6 सितम्बर 2018 को जावद नगर बंद का आव्हान किया गया है।
सपाक्स समाज द्वारा देश को, संसद को, संविधान को, प्रजातंत्र को, मानवीय मूल्यों को बचाने के लिए कल गुरुवार को व्यवसाय बंद कर 11 बजे बस स्टैंड जावद से मौन रैली निकाली जाएगी जो नगर के प्रमुख मार्गों से भ्रमण कर पुनः बस स्टैंड पहुँचेगी जहां महामहिम राष्ट्रपति महोदय के नाम एसडीएम जावद को ज्ञापन सौंपा जाएगा।
सपाक्स समाज ने जावद नगर के समस्त व्यापारियों एवं सर्व समाज के महानुभावों से व्यवसाय बंद रखकर सपरिवार मौन रैली में उपस्थित होने का आग्रह किया है।
0 Comments