नीमच।वित्तराज्य मंत्री शिवप्रताप शुक्ला आज तय कार्यक्रम के अनुसार नीमच पहुचें।
यंहा प्रातः 11 बजे नीमच विधायक दिलीप सिंह परिहार के निज निवास पर पहुचने पर बड़ी संख्या में उपस्थित भजपम पदाधिकारियो एवं कार्यकर्ताओ द्वारा ढोलधमाको व आतिशबाजी के साथ एवं विधायक श्री परिहार द्वारा पारम्परिक पगड़ी बांध व पुष्माला से आत्मीय स्वागत किया ।
तत्पश्चात सांसद श्री सुधीर गुप्ता द्वारा क्रन्दर सरकार की 2018-19 की अफीम नीति के अंतर्गत नीमच मन्दसौर संसदीय क्षेत्र के किसानों के अफीम पट्टे बहाली की घोषणा के केंद्रीय नेतृत्व का व मन्त्री श्री शुक्ला को क्षेत्र के समस्त किसानों की ओर से धन्यवाद ज्ञापित किया।
श्री शुक्ला द्वारा बताया कि, दोनों सांसदों ने जब तक अफीम किसानों को राहत नही मिल गई तब तक मुझे काफी परेशान किया, दोनों राज्यों की मुख्यमंन्त्री ने भी इस समस्या से मुझे अवगत कराया, मेने किसानों की समस्या को समझा ओर इसका रास्ता निकाला, किसानों की लागत को डेढ़ गुना करने का प्रस्ताव हमने पारित किया, 2022 तक दोगुनी करने का लक्ष्य है, किसानों को लाभान्वित करवाना की हमारा प्रथम लक्ष्य, केंद्र सरकार हर परिस्तिथि में किसानों को लाभ दिलाने की कोशिश।
केंद्रीय वित्त राज्यमंत्री श्री शिवप्रताप जी शुक्ल पहुचें नीमच, विधायक श्री दिलीप सिंह जी परिहार ने की आगवानी, विधायक निवास पर कार्यकर्ताओं ने किया आत्मीय स्वागत ।
इस अवसर पर सांसद सुधीर गुप्ता, चित्तौड़ सांसद सीपी जोशी, जिलाध्यक्ष श्री हेमंत जी हरित, मनासा विधायक श्री कैलाश चावला,ओमप्रकाश सकलेचा, नपाध्यक्ष राकेश जैन, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य करण सिंह परमाल, मन्दसौर भाजपा जिलाध्यक्ष देविलाल धाकड़, राकेश भारद्वाज, देविलाल जी धाकड़,आदित्य जी मालू, महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष मीना जायसवाल, युवामोर्चा जिलाध्यक्ष भूपेंद्र भिमावत, विपिन बिहारी सुरवात, मंडल अध्यक्ष विष्वदेव शर्मा, धनसिंह केथवास, देविलाल धनगर, सन्तोष चोपड़ा, राजेश पाटीदार, , नीलेश पाटीदार, मनीष चौरसिया,डॉ. आसिफ खान, शकुंतला नरवले, राजू देवी भील, विनीत पाटनी, अरुणा तलरेजा, मीनू लालवानी, बापू सिंह चौहान, लक्ष्मीनारायण विश्वकर्मा, कान्हा सोनी, अर्जुन सिसोदिया, राजेश अजमेरा, मिश्रीलाल रियार, विपिन बिहारी सुरवात, रमेश राठौर,जीनु मेहता, बलवंत राव, छाया जायसवाल, विजय बाफना, बंसीलाल, अशोक, किरण शर्मा, योगेश जैन, राजेश कसेरा, दारा सिंह, सुनील तिवारी,मुरली कुंगर,रतन मालावत, किशन शर्मा, पवन भील, दुर्गेश शर्मा, रजनीश शर्मा, सुरेश दायमा आदि रहे उपस्तिथ।
कार्यक्रम का संचालन जिला महामंत्री वीरेंद्र पाटीदार व आभार विधायक दिलीप सिंह परिहार द्वारा माना।
0 Comments