दक्षिण मण्डल के रामझर में भाजपा पेज प्रमुख व बूथ सयोजको का वृहद सम्मेलन सम्पन्न



नीमच ।(आनन्द लोधा) वनों से आच्छादित सुदूर पहाड़ियों के मध्य स्तिथ रामझर महादेव में दक्षिण मण्डल के  भाजपा पेज प्रमुखों व बूथ सयोजको का वृहद सम्मेलन सम्पन्न हुआ ।
  यंहा लक्ष्मी नारायण विश्वकर्मा द्वारा भारत माता का गीत गाकर कार्यकर्ताओ में जोश भरा गया ।
कार्यकर्ताओ को सन्गठन का पाठ पढ़ाते हुए जिलाध्यक्ष हेमन्त हरित ने कहा कि, इतनी बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओ, की उपस्तिथि दर्शाती है । कि हम 2018 में भाजपा पुनः विजय श्री प्राप्त करेगे। कार्यकर्ता मीठी वाणी बोले व सर ठंडा रखकर कार्य करें ।
   भुपेंद्र शास्त्री ने कहा कि, प्रत्येक पोलिंग पर मिस्ड कॉल के माध्यम से नए भाजपा सदस्यों के सत्यापन पर व नमो एप्प व बीजेपी एमपी के एप्प अधिक से डाउनलोड करवाये ।
  मुख्य वक्ता के रूप में मन्दसौर जिला महामंत्री अजय सिंह चौहान ने कहा कि, कार्यकर्ता ही पार्टी की नींव है । चुनाव का समय निकट है आप घर घर भाजपा की योजनाओं को पहुचाएं बीजेपी समर्थित लोगो के साथ ही कांग्रेस के लोगो के घर भी पहुँच उन्हें अपने परिवार से जोड़ कुनबा बढ़ाने का कार्य करें ।
 मण्डल अध्यक्ष लक्ष्मणसिंह भाटी ने अपनी संघठनात्मक भाषा बोलते हुए कहा कि, कुछ बोलते है कि सर्वे करने वाले आये तो विधायक के लिए हमारा नाम बताना,हमारा नाम राष्ट्रीय नेता ले गए है अपना फाइनल है बिलकुल विश्वास नही करना भाजपा के कार्यकर्ता का जबाब यही होना चाहिए कि, हमारा उम्मीदवार कमल है। जिसपर खूब तालियां बजी और लगे नारे ।
मुख्य अतिथि के रुप में पहुचें विधायक श्री परिहार ने अपने चिर परिचित जोशीले अंदाज में कार्यकर्ताओं को संबोधित किया, वे बोले कांग्रेस के लोग हमें कहा करते थे इस दिए में तेल नहीं और सरकार चलाना खेल नहीं । लेकिन हमने पंच से लेकर प्रधानमंत्री भाजपा का बनाया, दीनदयाल जी व प्रसाद मुखर्जी से अटल बिहारी बाजपेई तक हमारे आदर्श रहे है ।जिनकी मेहनत से ही जो  पार्टी 11 सदस्य की थी आज 11 करोड सदस्यों के वट वृक्ष के रुप में स्थापित हुई । अब चुनाव का बिगुल बज चुका है  कार्यकर्ता प्रत्येक पोलिंग पर जाकर भाजपा सरकार के काम को बताएं कि, किस तरह से भाजपा द्वारा किसानों को 12 से 14 प्रतिशत के  कर्ज से निकालकर खेती को लाभ का धंधा बनाया । राजा, नवाब और कांग्रेस के समय केवल साढ़े सात लाख हेक्टेयर जमीन पर खेती होती थी जो आज बढ़कर 40 लाख हेक्टेयर हो गई और आने वाले समय में इसे 80 लाख हेक्टेयर करने का लक्ष्य है । गांधी सागर से प्रत्येक घर में पीने का व सिंचाई के लिए पानी पहुंचाने की योजना पर काम चल रहा है । दक्षिण मंडल के चेनपुरा , घसुंडी जैसे सुदूर वनांचल क्षेत्रों में जहां कोई जा नहीं पाता था वहां भाजपा सरकार द्वारा ग्रिड लगाकर रोशनी पहुंचाने का काम किया । अंतिम व्यक्ति तक सरकार की योजनाओं को पहुंचाने के लिए संबल योजना चलाई । घर-घर निशुल्क गैस कनेक्शन पहुंचाएं है।
यंहा अभी पंचायत के उपचुनाव में निर्दलिय चुनाव जीतने वाले किशन अहिरवार ने भाजपा की रीति नीति से प्रभवित हो पार्टी की सदस्यता ग्रहण की जिनका माला पहनाकर स्वागत किया ।
इस अवसर पर जिलापंचायत अध्यक्ष अवन्तिका जाट, जिला महामंत्री वीरेंद्र पाटीदार,  पूर्णकालिक भुपेंद्र शास्त्री, उपाध्यक्ष मुकेश राव तावरें, वरिष्ठ नेता प्रेम सिंह परिहार, मण्डल महामंत्री
श्याम सुंदर पाटीदार, दुर्गा शंकर मेघवाल
सरपँच राधा बाई सोहनलाल रावत, , मुकेश तावरें, ओम गुर्जर, संजय शर्मा, दिलीप सुथार,ओमप्रकाश गुर्जर नगर अध्यक्ष, गुणवंत राजोरा,  पार्षद दिलीप सुथार , मुकेश पाटीदार, वीरेंद्र सिंह, नन्द किशोर गुर्जर, मनोहर रावत, गुणवंत रावत, गौतम रावत , प्रेमसिंह पंवार, नंदलाल, पुखराज जाट, किशोर दास बैरागी, मुकेश जाट, रजनीश शर्मा, मनोहर रावत, भौपाल सिंह , शौकीन जाट, नन्दकिशोर गुर्जर, पुखराज शर्मा, प्रताप सिंह आदि सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता रहे उपस्तिथ।

Post a Comment

0 Comments