नीमच । भारतीय जनता पार्टी के उत्तरमण्डल के भाजपा कार्यकर्ताओ का
सयोजको व पन्ना प्रमुखों का वर्ग आज दोपहर 11 बजे से स्थानीय रोटरी क्लब सभागार में सम्पन्न हुआ । जिसमें कार्यकर्ताओं ने बड़ी संख्या में अपनी उपस्तिथि दर्ज करवाई व प्रशिक्षण प्राप्त किया।
आगामी विधान सभा चुनाव की तैयारी के लिये हुई इस बैठक में कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षित किया गया ।
जिला अध्यक्ष हेमंत जी द्वारा पन्ना प्रमुखों व बूथ प्रभारियों को बुथ जीता चुनाव जीता के नारे के साथ सभी विधानसभा क्षेत्रों में जीत दिलाने के लिए प्रेरित किया एवं ये कार्य कर अटल जी को श्रद्धांजलि देने के लिए प्रेरित किया गया ।
नीमच विधायक दिलीप् सिंह परिहार द्वारा कहा कि, चाहे जिसे भी कमल का निशान मिले उसे हमें विजय श्री दिलवाना है। इसका सबसे बड़ा उदाहरण मैं खुद हूं जिसने 25000 वोट से जीत मिलने के बाद भी जब पार्टी ने श्रधेय खुमानसिंह शिवाजी को टिकट दिया था तब मैं हनुमान की भांति उनके साथ रहकर उन्हें 5000 से अधिक वोटों से जीत दिला कर भोपाल की विधानसभा में भेजा था । उसी के परिणाम स्वरुप मुझ पर फिर से भारतीय जनता पार्टी ने अपना विश्वास जताकर टिकट दिया और मैं 21600 से अधिक वोटों से चुनाव जीताया, आज पूरे विश्व की नजर भारतीय जनता पार्टी पर है, पूरा भारत हमारी ओर उम्मीद भारी नजरो देख रहा है हमें उनकी आकांक्षाओं पर खरा उतरना है । अभी अनुकूल समय है और अनुकूल समय में बहाया गया पसीना युद्ध के समय बहाए गए खून से कम होता है । कार्यकर्ता सरकार के कामो के आधार पर घर-घर जाकर लोगो को वोट देने के लिए प्रेरित करे।
इस कार्यकर्ता सम्मेलन में पश्चिम बंगाल के वीर भूमि से आए हुए 11 सदसई भाजपा कार्यकर्ताओं को सम्मानित किया गया । ये कार्यकर्ता पश्चिम बंगाल से मध्यप्रदेश के संगठन से काम करने का तरीका सीखने के लिए आए थे । यहां आकर इन्होंने अपनी खुशी का इजहार किया । व पश्चिम बंगाल में कार्यकर्ताओं के मुश्किलों को बताते हुए यहां के कार्यकर्ताओं से काफी कुछ सीख कर वहां अपनाने की बात कही ।
इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष हेमंत हरित, जिला पंचायत अध्यक्ष अवंतिका जाट, प्रदेश शहकार्यालय मन्त्री सीएम धाकड़, महामंत्री वीरेंद्र पाटीदार, मंडल अध्यक्ष धन सिंह कैथवास, अजय यादव, आदित्य मालू, सूरज सिंह शक्तावत, भूपेंद्र शास्त्री, अशोक शर्मा, देविलाल पटेल, आदि सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता रहे उपस्थित ।
कार्यक्रम का संचालन मंडल अध्यक्ष धन सिंह कैथवास तथा आभार महामंत्री सूरज सिंह शक्तावत द्वारा किया गया ।
0 Comments