धाकड़ समाज के आराध्य देव भगवान श्री बलराम जयंती के अवसर पर जावद क्षेत्र के समीप राजस्थान प्रान्त के ग्राम कनेरा में विशाल रक्दान शिविर में पहुँचे धाकड़ युवा संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष समन्दर जी पटेल।इस अवसर पर श्री पटेल ने सभी रक्तदाताओ से मुलाकात की व सभी को रक्तदान करने पर बधाई शुभकामनाएं प्रेषित की।
इस अवसर पर समाज के वरिष्ठ शंकरलाल जी धाकड़,उपप्रधान प्यारचंद जी धाकड़ व धाकड़ युवा संघ के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष किशन जी मेष,राष्ट्रीय महामंत्री बाबूलाल जी धाकड़,राजस्थान प्रदेश अध्यक्ष संजय जी धाकड़,चित्तोड़गढ़ जिला अध्यक्ष समरथ जी धाकड़,जिला सचिव प्रह्लाद जी बंबोरिया,तहसील अध्यक्ष अशोक जी धाकड़ एवं समाज के सेकड़ो जन उपस्थित थे।
0 Comments