ग्राम रामनगर में गांव के वरिष्ठ बुजुर्गों के हाथों से सी.सी रोड का भूमि पूजन किया जिसमें जनपद अध्यक्ष सुगना पूरण अहीर के द्वारा सभी बुजुर्गों सम्मानीय समाजसेवी एवं आशीर्वाद दाताओं को साफा व श्री माला पहनाकर उनका स्वागत सत्कार कर आशीर्वाद लिया,गांव के प्रथम नागरिक श्रीमती फलुबाई डूंगरमल रावत सरपंच ने जनपद अध्यक्षा श्रीमती सुगना पूरण अहीर का स्वागत किया एवं गांव के वरिष्ठजन श्रेष्ठ कार्यकर्ता उपस्थित थे गांव के वरिष्ठ श्री राजाराम जी पाटीदार ने कार्यकर्ताओं को संबोधित किया व मार्गदर्शन किया अंत में भाजपा नेता पूरण अहीर ने भी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुये शिवराज सिंह जी चौहान की कल्याणकारी योजनाओं के बारे बताया व सभी कार्यकर्ताओं का आभार एवं वरिष्ठओं का आभार सरपंच प्रतिनिधि डीएम रावत ने प्रकट किया।
0 Comments