सपाक्स के दिल्ली कार्यालय का हुआ शुभारंभ

दिल्ली, दिनांक 11:10:2018 
सपाक्स पार्टी के दिल्ली प्रदेश कार्यालय सी 75 डाबरी एक्सटेंशन, नई दिल्ली का उद्घाटन राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री हीरालाल त्रिवेदी द्वारा किया गया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि भाजपा और कांग्रेस की तुष्टिकरण नीति के कारण समाज जाति, एवं संप्रदाय में बंट रहा है उन्होंने कहा की अब समय आ गया है जाति धर्म की राजनीति समाप्त कर सामाजिक सद्भाव औऱ समरसता को बढ़ाया जाए। सपाक्स पार्टी उपाध्यक्ष श्रीमती वीणा घाणेकर उपस्थिति थी, उन्होंने कार्यकर्ताओं को सपाक्स के मुद्दों से अवगत कराया।

इस मौके पर प्रदेश दिल्ली प्रदेश संयोजक दीपेंद्र दुबे पार्टी दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष राहुल सिंह व अन्य पदाधिकारी भी मौजूद थे। इसमें श्री एपी सिंह, जसदीप सिंह संजीव आनंद आदि प्रमुख हैं। इस मौके पर कार्यकर्ताओं ने संकल्प लिया कि अब वे SCST एक्रोसिटी एक्ट 2016 एवम 2018 को वापस लेकर सुप्रीम कोर्ट के निर्णय को लागू कराने, सबको समान अधिकार दिलाने, समाज से भेदभाव मिटाने और आरक्षण को सभी वर्गों के गरीबों के लिए आर्थिक आधार पर लागू करवाने तक संघर्ष करते रहेंगे।

Post a Comment

0 Comments