जावद 12 ऑक्टोम्बर। हुक्मगच्छाधिपति शांत क्रान्त संघ के नायक आचार्य श्री 1008 श्री विजयराजजी म.सा. का आज 60 वां जन्मदिवस महासती पूज्या नानुकंवरजी म.सा. की आज्ञानुवर्तीनी पूज्या श्री अनोखाकंवर जी म.सा. पूज्या श्री पारसकंवर जी म.सा. कनक श्री जी म.सा. आदि ठाणा 6 के सानिध्य में जावद नगर में कैलाश गली आनन्द विद्या मंदिर में जन्मोत्सव सजोडें नवकार मंत्र के जाप एवम एकासन दिवस के रूप में बड़े ही हर्षोल्लास के रूप में सेकड़ो श्रावक श्राविकाओं एवम जनसमुदाय की उपस्थिति में मनाया गया। सजोड़े के जाप में 51 जोड़ो सहित लगभग 300 श्रावक श्राविकाओं ने जाप में भाग लिया एवम 200 के लगभग एकासन हुए। जाप के लक्की ड्रा के साथ सभी को जाप एवम एकासन की प्रभावना भी वितरीत की गई। इस प्रसंग पर तेजस्व लोढ़ा,विभोर पितलिया नीमच,रेखा चोपड़ा,लक्ष्मीनारायण विरवाल,भंवरलाल देशलहरा,ललिता लोढ़ा, शकुन्तला गोपावत,ज्योति गोयल,अभय जारोली बंगरेड़ा,मांगीलाल विरवाल चित्तोड़ आदि ने अपने भाव प्रकट किए। इस प्रसंग पर पारसोली,नीमच,नयागांव,सिंगोली,मोरवन,कनेरा,सरवानिया महाराज,उदयपुर,निम्बाहेड़ा,आरनोदा,अल्हेड़ आदि स्थानों के श्रावक श्राविकाये भी उपस्थित थे। सम्पूर्ण चतुर्मास एवम आज के स्वामीवत्सल्य के लाभार्थी श्रीमान प्रेमचंद जी विमल जी लोढ़ा परिवार द्वारा थे।
0 Comments