जावद जैन सोश्यल ग्रुप द्वारा तपस्वीयों का सम्मान समारोह सम्पन्न

जावद, दिनांक 14 अगस्त 2018, रविवार को जैन सोश्यल ग्रुप द्वारा खिमेसरा विहार में तपस्वीयों का सम्मान किया गया | कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलित करके किया गया व जया जी बड़ोला द्वारा नवकार मंत्र व गितीका प्रस्तुत की गयी | कार्यक्रम की अध्यक्षता राजेश जी गोखरू (जोन कार्डिनेटर) व प्रकाश जी चौरड़िया (जोन कनवीनियर) ने की, इस अवसर पर जावद श्रेत्र के लोकप्रिय विधायक श्री ओमप्रकाश जी सखलेचा भी उपस्थित थे | ग्रुप के अध्यक्ष अशोक जी खिमेसरा ने ग्रुप की गतिविधियों के बारे में जानकारी दी, उसके बाद संचालक मंडल ने सभी तपस्वीयों के तप की अनुमोदना की | लगभग 80 तपस्वीयों को माला पहनाकर व शील्ड देकर सम्मानित किया गया | ग्रुप के संस्थापक अध्यक्ष सुनील जी बीकानेरिया व राजेश जी गोखरू ने अपने विचार व्यक्त करते हुए जैन सोश्यल ग्रुप के तत्वावधान किये गये कार्यक्रमों की जानकारी दी | कार्यक्रम में नये दंपत्ती सदस्य दीपक-जया जी बड़ोला को बेच लगाकर ग्रुप की सदस्यता दी गई | कार्यक्रम का संचालन हेमंत जी चौपड़ा व वीरेन्द्र जी चौधरी एवं आभार हनी पटवा द्वारा किया गया | उसके पश्चात सभी तपस्वीयों और ग्रुप मेम्बर्स का भोजन सम्पन्न हुआ | इस अवसर पर जावद जैन सोश्यल ग्रुप परिवार सहित उपस्थित था |

Post a Comment

0 Comments