आगामी त्योहारो के चलते पुलिस ने निकाला फ्लैग मार्च

जावद। आगामी त्यौहारो अष्टमी, विजया दशमी (दशहरा) व दिपावली त्यौहारी सीजन में समाज विरोधी तत्व कोई गढ़बड़ी न कर सकें व शांतिपूर्वक नागरिक त्यौहार मना सके, इसके लिए सोमवार दिनांक 16 अक्टुबर 2018 को जावद नगर मे एसडीओपी टीसी पंवार, थाना प्रभारी ओ.पी. मिश्रा के नेतृत्व में फ्लैगमार्च निकाला गया। फ्लेग मार्च मे  कमांडो फोर्स, रिजर्व फोर्स सहित पुलिस जवान मौजुद थे। मार्च जावद नगर के प्रमुख मार्गो से निकला।

Post a Comment

0 Comments