समाजसेवी एवम माता के भक्त अनुपम तिवारी ने सोने का हार माताजी को किया भेट , हुई महाआरती

जावद :: नगर से लगभग 5 किलो मीटर दुर अतिप्राचिन विक्रम नगर खोर के पास माहामाया गोरजा माता मंदिर पर शारदीय नवरात्रि पर 9 दिन तक अलग अलग माता का श्रृंगार माताजी पुजारी बद्रीलाल जी गायरी एवम देवीलाल जी गायरी द्धारा किया जा रहा हे 
बताया जाता हे की धनगर गायरी समाज के महिलाओ व पुरुषो की विशेष मांग के कारण स्वयं माँ गोरजा  लगभग 300 मीटर दुर तोरणद्धार बावडी के पास से पैदल चलकर खाखर के पेड के नीचे विराजमान हुई थी ! ओर साथ ही जो मान्यता करते हे वह पुरी होती हे नवरात्रि पर हजारो भक्त दुर दुर से दर्शन करने आते हे ओर यहाँ 9 दिवसीय मेला भी लगता हे मेले मे कई कार्यक्रम आयोजित होते हे 
 समाजसेवी व माँ गोरजा के लगभग 25 वर्षो से परम भक्त एवं श्रमजीवी पत्रकार संघ के प्रदेश कार्यकारणी सदस्य  अनुपम तिवारी माँ गोरजा की पुजा अर्चना भक्ति भाव से करते आ रहे हे कल गुरुवार को नवरात्रि के दुसरे दिन भारतीय सुभाष सेना के अध्यक्ष  नारायण सोमानी एवम सैकडो महिलाओ व पुरुषो की उपस्थिती मे माता के जयकारो के बीच माँ गोरजा माता को समाजसेवी अनुपम तिवारी, श्रीमति वंदना तिवारी एवम पुत्र उतकष तिवारी ने अपने हाँथो से विधि विघान मंत्रोच्चार से सोने का गले का हार पहनाकर भेट किया 
तत्प्रश्चात ढोल की थाप ओर शंख की ध्वनी से मंदसौर के विद्धान पंडित सुर्य प्रकाश जी शर्मा एवम रतलाम के विद्धान पंडित मनु जी शर्मा ने मंत्रोच्चार से महाआरती सम्पन्न हुई महाआरती प्रश्चात प्रशाद वितरित किया गया
इस अवसर पर समाजसेवी अनुपम तिवारी, श्रीमति वंदना तिवारी, पुत्र उतकष तिवारी , भारतीय सुभाष सेना के अध्यक्ष  नारायण सोमानी जावद ,  मनोज त्रिपाठी , कैलाश गुर्जर , मनोज जोशी , पुरुषोत्तम पाराशर , ऋषभ उपाध्याय , अंशु उपाध्याय, प्रवीण चिनिया पत्रकार कोमल दास बैरागी , नोशाद अली एवम खोर, दामोदरपुरा, नयागाँव, निम्बाहैडा, जावद, तारापुर, अठाना, सरवानिया मसानी, नागदा, बोरखेडी, केसरपुरा, कानका बावल, आदी क्षेत्रो के महिलाए, पुरुष सैकडो की संख्या मे भक्तजन उपस्थित थे

विदित रहे की पुर्व मे भी समाजसेवी व माता के परम भक्त एवम श्रमजीवी पत्रकार संघ के प्रदेश कार्यकारणी सदस्य व युवा पत्रकार अनुपम तिवारी,श्रीमति  वंदना तिवारी एवम पुत्र उतकष तिवारी ने माँ गोरजा माता को चांदी की तलवार एवम चांदी का त्रिशुल भेट किया था साथ ही यह परिवार देश के कही भी हो तो नवरात्रि पर माता के दर्शन करने जरुर आता हे !
नारायण सोमानी जावद

Post a Comment

0 Comments