धुन्धड़का - शरद पूर्णिमा को लेकर नगर मे श्री सावलियाँ मित्र मन्डल द्वारा आयोजित तीन दिवसीय ख्यात मारवाड़ी प्रसंग नानी बाई रो मायरो कथा के अन्तिम दिवस पर यहा उपस्थित श्रोताओ से खचाखच भरा पान्डाल भक्तिमय हो उठा । बहुचर्चित राजस्थानी भाषा मे गुणगान कीया गया ख्यात भागवत प्रवक्ता श्री जयमाला जी वैष्णव द्वारा क्रष्ण भक्ति प्रेम और ईश्वर के प्रति सच्ची श्रध्दा का अनुठा प्रसंग यहा देर रात तक अम्रतमय बनकर बरसता रहा । सुमधुर भजनों से श्याम जगत को रिझाने वाले भजनो पर यहा श्रोतागण अपने आप को थिरकने से नही रोक पाये ।
परम्परागत मायरा लेकर आयोजक पहुचे श्याम दरबार में
आयोजक श्री सावलिया मित्र मन्डल यहा परम्परागत भक्त नर्सिह एव राधा कृष्ण के स्वांग रचकर ढोल धमाको के साथ कार्यक्रम स्थल पहुचे । यहा विधिविधान स्वरुप मायरे की रस्म अदा की गई। इस मनमोहक मनोहारी द्रश्य को देख यहा उपस्थित हर महीला पुरूष भावुक हो उठे ।रात्री 2 बजे महा आरती के पश्चात् महा प्रशादी खीर का वितरण हुआ
आयोजक मन्डल ने साध्वी श्री का किया बहुमान
आयोजक श्री सावलिया मित्र मन्डल के सभी कार्यकर्ताओ द्वारा साध्वी श्री जयमाला जी का शाल श्री फल से बहुमान कीया । इसी दौरान सांवरिया मित्र मंडल के भेरुलाल जी कारपेंटर शंभू लाल भाटी गुलाब चंद्र धाकड़ पूर्व सरपंच महेंद्र कुमार जैन प्रभु लाल लोढा धूलचंद्र शर्मा , सुंदरलाल कारपेंटर ,गुलाबचंद्र भाटी ,नरोत्तम शर्मा ,कैलाशचंद्र शर्मा ,पंकज धाकड़ ,कारूसिंह सिसोदिया, जीवन शर्मा ,जितेंद्र शर्मा ,अरुण शर्मा ,राजेश जैन ,लक्ष्मीचंद जैन सहित श्री श्याम जगत के कार्यकर्ता उपस्थित थे कार्यक्रम का संचालन संजय शर्मा ने किया आभार नरोत्तम शर्मा ने माना ।
0 Comments