मालवा की वैष्णोदेवी मां भादवामाता के दर्शन के लिए निकल पड़े श्रद्धालु।



मालवा की वैष्णोदैवी माँ भादवामाता नीमच से 18 किलोमीटर दूर, कोई नंगे पैर, कोई पैदल, तो कोई वाहनों से, कोई गाते बजाते, तो कोई हाथों में चुनरी लेकर जयकारे लगाते हुए मालवा की वैष्णोदेवी मां भादवामाता के दर्शन के लिए निकल पड़े।
जैसे जैसे शाम होने लगी पैदल यात्रियों की संख्या बढ़ती जा रही थी। रात भर माता के दर्शन करने वाले यात्रियों के जत्थे  आते रहे। महाअष्टमी शहर सहित अचंल में धूमधाम से मनाई गई। 
सुबह से शुभ मुहूर्त में लोगों ने अपने अपने घरों में अष्टमी की पूजा की, कन्याओं को भोजन कराया। शाम होते ही शहर से भादवामाता तक रास्ते भर विभिन्न सामाजिक संगठनों, समाजसेवियों सहित अन्य संस्थाओं और मित्र मंडलों द्वारा स्वलपाहार की स्टालें लगाई गई। किसी स्टॉल पर पोहे, कहीं फलहारी खिचड़ी, कहीं केले, कहीं ठंडा दूध, कहीं चाय आदि वितरित किया जा रहा था। हर स्टॉल पर श्रद्धालुओं की भीड़ नजर आ रही थी।

Post a Comment

0 Comments