भाजपा ने विशेष सम्पर्क अभियान के माध्यम से किया घर घर सम्पर्क


कमल दीपावली मनाने का किया आग्रह

नीमच । आज भाजपा के विशेष सम्पर्क अभियान के अंतर्गत जिलाध्यक्ष हेमन्त हरित, विधायक दिलीप सिंह परिहार के नेतृत्व व नपाध्यक्ष श्री राकेश पप्पू जैन सहित भाजपा जनप्रतिनिधियों , पदाधिकारियो व कार्यकर्ताओ के साथ आमजनो के बीच पहुँच जनसम्पर्क किया । जो सुबह 11 बजे नीमच के बारादरी से प्रारम्भ हुआ जो जाजू बिल्डिंग नीमच पर समाप्त हुआ । जिसमें भाजपाइयों द्वारा घर घर पहुचं मुख्यमंन्त्री शिवराज सिंह चौहान का पत्रक बांटा व आमजन से कमल दीपावली मनाने का आग्रह किया।
      इस अवसर पर मण्डल अध्यक्ष विश्व देव शर्मा , श्रीराम गोडबोले, जिला महामंत्री मनीष चौरसिया, महेंद्र भटनागर, महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष मीना जयसवाल, संतोष चोपड़ा, सुनील कटारिया, जिला उपाध्यक्ष हेमलता धाकड़, वंदना खंडेलवाल, भूपेंद्र शास्त्री,  भाजयुमो जिलाध्यक्ष भूपेंद्र भीमावत, डॉ आसिफ खान, मोमू लालवानी, मीनू लालवानी,  मुकेश सिसोदिया, विजय बाफना, रमेश राठौर, बलवंतराव, राम गोपाल पाराशर, विनोद शर्मा, मुरली कुंगर, दिनेश सोनकर , जीतू तलरेजा महेंद्र छतरी, विकास अहीर , कोमल सिंह, सीताराम ग्वाला, विकास नामदेव, हितेश नामदेव, प्रमोद बोरीवाल,  वीरेंद्र जायसवाल, जितेंद्र माली, नारायण खण्डेलवाल, अशोक सैनी, रवि ओझा,अशोक जौहरी, रमेश धनगर आदि सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्तिथ रहे ।

Post a Comment

0 Comments