कांग्रेस के सत्तू पाटीदार टक्कर देंगे दिलीपसिंह परिहार को,उमरावसिंह भिडेंगे माधव मारू से

नीमच—मंदसौर। कांग्रेस ने आज बहुप्रतिक्षित पांचवी सूची जारी कर दी है। नीमच, मनासा और जावद सीट के लिए कई पेंच फंसे थे और कई दिग्गज नेता भी अपने—अपने समर्थकों के नाम को लेकर अड गए, लेकिन देर शाम तक तस्वीर जारी हो गई है। नीमच से सत्यनारायण पाटीदार को प्रत्याशी बनाया है, पाटीदार भाजपा प्रत्याशी दिलीपसिंह परिहार को टक्कर देंगे। नीमच से टिकिट मांग रहे उमरावसिंह गुर्जर को मनासा का प्रत्याशी घोषित किया है, गुर्जर भाजपा के माधव मारू से मुका​बला करेंगे। गरोठ भानपुरा से पूर्व विधायक सुभाष सोजतिया को टिकिट दिया है,वहीं भाजपा ने अभी तक प्रत्याशी घोषित नहीं किया गया है। देवीलाल धाकड और विनित यादव दोनों के नाम हाई लेवल पर चल रहे है। शुक्रवार को नामांकन भरने की आखिरी तारीख के ​दिन भाजपा गरोठ से अपना प्रत्याशी घोषित कर देगी।

Post a Comment

0 Comments