जनता की सेवा करने को फिर से उतरे राजकुमार अहीर
जनता के विधायक श्री अहीर ने राजीव गांधी सेवा केंद्र का लोकार्पण किया
नीमच, सरवानिया महाराज। जिला कांग्रेस कमेटी के कार्यवाहक अध्यक्ष एवं जावद विधानसभा की जनता के हृदय में बसनेर वाले हृदय सम्राम राजकुमार अहीर ने क्षेत्रवासियों को मध्यप्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनने की बधाई दीं। श्री अहीर ने कहा की कांग्रेस के वचन-पत्र में जो वचन लिखे गए है उन्हे कांग्रेस पार्टी पुरा करेगी, एक एक किसानो का कर्जा माफ होगा, बेराजगारो को रोजगार मिलेगा, विधवाओं को पेंशन योजना के तहत रूपयो में वृद्धि होगी, रोजगार के नए आयाम खोले जांएगे। मैंने विधानसभा चुनावों से पहले आप सभी से कहा था की चाहें चुनाव परिणाम कुछ भी आये मे जीतू या हारु लेकिन मे जावद विधानसभा क्षेत्र के लोगों की सेवा करता रहुंगा। उक्त बातें जावद क्षैत्र के जननायक कांग्रेस नेता राजकुमार अहीर ने समीपस्थ ग्राम पंचायत धामनियां मे 12 लाख 85 हजार की लागत से नवनिर्मित राजीव गांधी सेवा केंद्र के लोकार्पण समारोह में कहीं। श्री अहीर ने कहा कि आपनें जो प्यार स्नेह दिया उसके लिए मे सदा ऋणी रहुंगा। आप सभी लोग जो कुछ हुआ उसको भुलाकर आने वाले लोकसभा चुनाव, ग्राम पंचायतों, जनपद, जिला पंचायत, मण्डी, एवं नगर पंचायतों के चुनावों में कांग्रेस की जीत पक्की हो इसके लिए जी जान से जुट जाये।
इस दौरान राजकुमार अहीर ग्राम धामनिया दिवंगत रामलाल बारेठ के निवास पर शोक संवेदना प्रकट करने भी पहूंचे। आज गुरुवार को प्रातः 8ः15 बजे जननेता राजकुमार अहीर ग्राम पंचायत द्वारा निर्मित राजीव गांधी सेवा केंद्र का लोकार्पण करने पहुंचे तो बड़ी संख्या में कांग्रेसजनों ने अपने लाडले नेता का आत्मीय स्वागत किया। इस मौके पर सरपंच मुन्नीदेवी बैरागी , सरपंच पति भेरुदास बैरागी , ओमप्रकाश राव , निलेश रावल कार्यकारी ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष जावद , अभिमन्यु पाटीदार लासूर , मुकेश राव सरपंच ग्राम पंचायत आमलीभाट , राजुलाल पाटीदार चप सरपंच ग्राम पंचायत लासूर , उदयराम प्रजापत बराड़ा, मदनलाल भट्ट , अशोक भट्ट , मुकेश भट्ट आमलीभाट , अभिषेक मालू , समरथमल डुंगरवाल, जगदीश चैहरा , विक्की पाटीदार , जगदीश राठौर , लाभचंद राठौर, श्यामलाल पाटीदार , शोभालाल रावत , नाथूलाल माली , श्याम राठौर , राधेश्याम रावत , दिनेश जैन , दिनेश धनगर , गणेश पाटीदार , घासी खां गांधी , शंभुलाल राठौर , कमलेश राठौर , सुरेश टेलर , मनसुख जैन ,रशीद खान पठान , विशाल बैरागी, श्रीराम पाटीदार , हरीश रावत, घनश्यामदास बैरागी तथा मड़ावदा , रानपुर , बराड़ा , लासूर , सरवानिया महाराज सहित अन्य स्थानों से बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
इस दौरान ग्राम जगेपूर मीणा मे ग्राम चोपाल पर ग्राम वासियों से मुलाकात कर प्रदेश में सरकार बनने की बधाई दी।
0 Comments