भड़भड़िया की गलियों में गूंजा चप्पा चप्पा भाजपा धूमधाम से निकला नवनिर्वाचित विधायक श्री परिहार का विजय जुलूस



नीमच । विधानसभा क्षेत्र नीमच से नवनिर्वाचित विधायक दिलीप सिंह परिहार जैसे ही आज शाम 5.00  बजे आदर्श ग्राम भड़भड़िया पहुचें उनका यंहा उपस्तिथ युवाओं की टोली ने अपने लाडले विधायक का ढोल धमाकों , आतिशबाजी व पुष्पवर्षा कर भव्य स्वागत कीया । 
  इसके बाद श्री परिहार को जुलूस के रूप में पूरे गांव की गलियों व चौराहों पर ले जाया गया जंहा युवाओं ने चप्पा चप्पा भाजपा व भारत माता की जय के गगन भेदी नारे लगाए व श्री परिहार को आमजनो से आशीर्वाद लेने ले पहुचें । आमजनो द्वारा अपने भरपूर प्यार व स्नेह स्वरूप जगह जगह माला पहनाकर व साफा बांधकर स्वागत किया एवं माताओं बहनों द्वारा विजय का तिलक लगाकर व मुह मीठा कर अपना आशीर्वाद श्री परिहार को दिया । श्री परिहार द्वारा भी उनका अभिवादन स्वीकार कर सभी को धन्यवाद ज्ञापित किया।
  इस अवसर पर श्री परिहार ने कहा कि, ग्राम भड़भड़िया जनसंघ के समय से भारतीय जनता पार्टी का साथ देता आया है । यहां के रहवासियों द्वारा जो मान सम्मान व मतदान में अमूल्य सहयोग व अपना वोट रूपी योगदान दिया है उसे में कभी भुला नहीं पाऊंगा । ग्राम के विकास कार्य करके इसका कर्ज उतारूंगा । आपकी हर आवाज को विधानसभा में उठाने का काम करूंगा । हमारी सरकार भले ही ना हो लेकिन हम मजबूत विपक्ष के साथ हम अपनी हर बात को भौपाल की विधानसभा में रख कर आपकी विकास की पाती को आगे बढ़ाने का काम करूंगा । हमारे देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूरे देश को एक सूत्र में बांधने वाले सरदार वल्लभ भाई पटेल की विश्व की सबसे बड़ी प्रतिमा बनाकर उनका मान-सम्मान पूरे विश्व में बढ़ाया है । आज उनकी पुण्यतिथि पर मैं उन्हें नमन करता हूं । साथ ही लोकसभा चुनाव भी नजदीक है । जिसमें भी हमें नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री बनाना है और देश को आगे बढ़ाने में अपना अमूल्य सहयोग देना है।
   इस अवसर पर पूर्व जिलापंचायत अध्यक्ष ईश्वरसिंह पहलवान, मण्डल अध्यक्ष धनसिंह केथवास, जिला महामंत्री वीरेंद्र पाटीदार, दीपक नागदा, जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि मेहर सिंह जाट, मण्डल महामंत्री सूरज सिंह शक्तावत, राजेश पाटीदार, सत्यनारायण पाटीदार, विष्णुलाल पाटीदार, सत्तू सेठ, बाबुलाल सेन, मानक डेरी वाले, जितु पाटीदार, बलराम पाटीदार, जितु राठौड़,  प्रकाश धनगर, सुरेश नागदा, अर्जुन सुथार, मांगीलाल पुरुलिया,आशीष बैंस, मनीष बैंस, रघु पाटीदार, सुरेश पाटीदार, नन्दलाल पाटीदार आदि सहित देवनारायण समिति सदस्य व बड़ी संख्या में ग्रामीणजन रहे उपस्तिथ ।

Post a Comment

0 Comments