*प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनने पर जिला कार्यवाहक अध्यक्ष राजकुमार अहीर के नेतृत्व में ग्राम बराड़ा में निकला भव्य जुलुस। *
सरवानियां महाराज। कांग्रेस ने चुनावों से पहले वादा किया था हम किसानों का दो लाख रुपये तक का कर्जा माफ करेंगे। प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बन गई हैं और मुख्यमंत्री पद की शपथग्रहण करने के तत्काल बाद कमलनाथ जी ने सबसे पहले किसानों के दर्द को समझते हुए उनके दो लाख रुपये तक के कर्जे की माफी का ऐलान कर दिया। इसके साथ ही बेटीयों को विवाह सहायता राशि पच्चीस हजार रुपये से बढ़ाकर इक्यावन हजार रुपये कर दिये उक्त बातें जिला कांग्रेस के कार्यवाहक अध्यक्ष एवं जावद क्षेत्र के जननायक श्री राजकुमार अहीर ने ग्राम बराड़ा मे धन्यवाद यात्रा मे कही। श्री अहीर ने ग्राम पंचायत बराड़ा से कांग्रेस को विधानसभा चुनाव में विजय दिलाने पर सभी कांग्रेसजनों को बधाई देकर कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री ने कांग्रेस वचन पत्र को द्रष्टिगत रखतें हुवे कार्य करना प्रारंभ कर दिया है जिसके तहत सुबे मे गारमेंट के चार उद्योगों को भी मंजूरी दे दी। श्री कमलनाथ ने आंगनवाड़ी मे काम करने वाली सहायिकाओं के वेतन में दो हजार रुपये की बढ़ौतरी कर दी। इसके साथ ही प्रदेश के आला अधिकारियों को कांग्रेस का वचनपत्र सोंपकर उसपर रोडमैप बनाने की कहा है।
......................................................
*प्रदेश में सरकार बनने पर बांटी मीठाई एवं श्री अहीर बोले करता रहुंगा जनसेवा*
.......................................................
समीपस्थ ग्राम बराड़ा मे मध्यप्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनने और मुख्यमंत्री के रूप में कमलनाथ जी के शपथग्रहण करने को लेकर मंगलवार शाम को धन्यवाद यात्रा का आयोजन जिला कांग्रेस कार्यवाहक अध्यक्ष एवं जावद क्षेत्र के जननायक लोकप्रिय कांग्रेस नेता राजकुमार अहीर के नेतृत्व में किया गया। जिसमें सरकार बनने की खुशी पर जमकर आतिशबाजी की गई तथा ग्राम में मीठाई बांटकर खुशी मनाई गई। इस मौके पर राजकुमार अहीर ने कहा विधानसभा चुनावों में किसने क्या किया और क्या नही ये सबकों पता है लेकिन मेने आपसे वादा किया था की मै चुनाव जितू या हारु मे आपकी सेवा करता रहुंगा। बे धड़क होकर दफ्तरों में जाये और कोई अधिकारी आपके काम को लेकर टालमटोल करे अवैध राशि की मांग करें तो वहीं से मुझे फोन लगाये किसी को किसी से भी डरने की जरूरत नहीं है।
....................................................
*बढ़ी थी संख्या एवं ये रहे मौजूद*
.....................................................
जावद विधानसभा क्षेत्र के ग्राम पंचायत बराड़ा मे मध्यप्रदेश में कमलनाथ के नेतृत्व वाली सरकार बनने पर धन्यवाद यात्रा का आयोजन किया गया जिसमें ब्लॉक कांग्रेस कार्यवाहक अध्यक्ष ओमप्रकाश राव आमलीभाट, निलेश रावल लासूर, मण्डलम अध्यक्ष कंवरलाल पाल सरवानियां, सेक्टर अध्यक्ष जगदीश राठौर सरवानियां, सरपंच मुकेश भट्ट आमलीभाट, सरपंच प्रतिनिधि भेरुदास बैरागी धामनिया, पत्रकार दिनेश वीरवाल, अशोक लाला राठौर, अभिषेक मालू, विक्की पाटीदार, गोपाल चोहरा सरवानियां महाराज, श्याम पाटीदार, गणेश पाटीदार, अमरसिंह रावत, कमलेश राठौर, विशाल बैरागी, सुरेश टेलर धामनिया, मदनलाल भट्ट, अशोक भट्ट, गणेश भट्ट, मुकेश भट्ट आमलीभाट, केलाश प्रजापत बरखेड़ा चैहान तथा ग्राम बराड़ा के गोपाल पाटीदार, अशोक शर्मा, उदयराम माली, रिंकू पाटीदार, कन्हैयालाल पप्पू, रामनिवास मेघवाल, शिवलाल बिलावत, देवकिशन बागरी, दिनेश पाटीदार उप सरपंच, मांगीलाल बागरी, उंकार लाल बागरी, प्रहलाद सालवी, तेजकरण बिलावत, नीलेश प्रजापत, भरत बागरी, मोतीलाल बागरी, शंभूलाल बागरी, कारू लाल बागरी, राधेश्याम बागरी, गोपाल बागरी, ऊंकारलाल सोलंकी, जगदीश प्रजापत, केलाश प्रजापत, रघुवीर सिंह, रमेश पाटीदार, दिलीप पाटीदार, नानालाल बागरी, रतनलाल बागरी, पप्पू बागरी, मानवीर गोस्वामी, विष्णु गोस्वामी सहित बड़ी संख्या में महिलाएं और पुरष उपस्थित थे।
....................................................
*प्रभुलाल पाटीदार के घर पर जाकर की शोक संवेदना व्यक्त*
.....................................................
ग्राम बराड़ा मे धन्यवाद यात्रा के दौरान ग्राम के वरिष्ठ एवं पटेल प्रभूलाल पाटीदार के परिवार में बहन चंपाबाई के निधन की जानकारी मिलने पर राजकुमार अहीर अनेक समर्थकों के साथ उनके निवास पहुंचे और वहां पटेल परिवार को ढाढस बंधाते हुवे भुआसा के निधन पर शोक व्यक्त किया।
0 Comments