बोहरा समाज के जुलूस का स्वागत किया

*श्री अहीर ने दाऊदी बोहरा समाज के जुलूस का स्वागत किया।*


जावद। जावद विधानसभा की जनता के हृदय में बसने वाले, जनता के विधायक बन चुके जिला कार्यवाहक अध्यक्ष राजकुमार अहीर ने आज प्रातः 10 बजे बोहरा समाज के धर्म गुरू सैयदाना साहब के जन्म उत्सव के उपलक्ष्य में निकलने वाले जुलूस का केसरा बाजार में स्वागत किया। श्री अहीर ने बोहरा समाज के सदर साहब मुल्ला अब्बास भाई लोहा वाला का शाल ओढ़ा कर व माला पहनाकर स्वागत किया।  

स्वागत में जिला कांग्रेस कमेटी के जिला कार्यवाहक अध्यक्ष राजकुमार अहीर, ब्लाॅक अध्यक्ष कैलाश अहीर, युवा कांग्रेस के विधानसभा अध्यक्ष दिनेश धनगर, सलीम सरवारी, पार्षद प्रतिनिधी रमेश ग्वाला, पार्षद प्रतिनिधी भीमराज राठौर, पार्षद अरविंद बग्गड़, पार्षद फजले नबी, पार्षद शाकिर हुसैन, जावद सेक्टर अध्यक्ष राजेश राठौर, भीमराज बग्गड़, गुणवंत राठौर, मदन सांखला, दिलीप राठौर, युवा कांग्रेस नगर अध्यक्ष हनि तोतला, वसीम सरवारी, हबीब राही, भानू टेलर, अजय जायसवाल, भरत बोहरा, लक्ष्मीनारायण धाकड़, बब्लु शर्मा, अनिल कुमावत, विक्रम सोनी, सुधिर सेन, मनोज पटेल, बशीर पहलवान, रवि नागौरा आदि मोजूद थे।  


Post a Comment

0 Comments