ब्लॉक कांग्रेस कमेटी ने स्थापना दिवस मनाया ।

ब्लॉक कांग्रेस कमेटी ने स्थापना दिवस मनाया ।

जावद । मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के आदेशानुसार, जिला कार्यवाहक अध्यक्ष राजकुमार अहीर के मार्गदर्शन में एवम ब्लॉक कांग्रेस, युवक कांग्रेस, किसान कांग्रेस, नगर काँग्रेस, सेवादल व एनएसयूआई के संयुक्त तत्वाधान आज कांग्रेस पार्टी ने भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस का स्थापना दिवस दोपहर 11 बजे बस स्टेंड पर मनाया गया । सर्वप्रथम महात्मा गांधी जी, लाल बहादुर शास्त्री जी एवम इंदिरा गांधी जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया ।
राजकुमार अहीर ने इस अवसर पर कहा कि - भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की स्थापना 28 दिसम्बर 1885 को बम्बई में गोकुलदास तेजपाल सँस्कृत कालेज के भवन में हुई थी । स्थापना के बाद से आजतक 75 अध्यक्ष रहे । प्रथम अध्य्क्ष के रूप में उमेशचन्द्र बनर्जी थे एवम वर्तमान राहुल गांधी है । एक ऐसी पार्टी जिसने अंग्रेजो से लडाई लडी जिनके नेता जेल गये, लाठी खाई, फिर देश के ही गद्दारो से गोली भी खाई लेकिन फिर भी आज कांग्रेस जीवित है जो अभी भी अन्याय की लडाई लड रही है. कांग्रेस ने देश को सब कुछ दिया कम शब्दो मे कहे तो कांग्रेस ने हिंदुस्तान को सुई से लेकर वायुयान तक पहुंचा दिया. कांग्रेस ने देश को हमेशा जोडने की कोशिश की है हर उस विंध्वसकारी ताकत से कांग्रेस ने डटकर मुकाबला किया है जो इस देश को तोडने की साजिश करता आया है । कांग्रेस ने देश को बहुत कुछ दिया है कांग्रेस ने देश को पढ़ने के अधिकार से लेकर अभिव्यक्ति की आजादी दी है, फिर भी कुछ नासमझ कहते है कांग्रेस ने क्या किया..? श्री अहीर ने आगे कहा की हमे अब लोकसभा चुनाव की तैयारी करना है, हम सभी अपने अपने पोलिंग बुथ पर जाए और देखे की कहा हमारी कमजोरी है और हमे अपने पोलिंग मजबुत करना है। साथ ही जो बच्चे मतदान करने लायक हो चुके है उनके नाम मतदाता सुचि में जुड़वाए उनके वोटर आईडी कार्ड बनवाएं। किसी भी सहकारी विभाग में कांग्रेस संगठन के रूप में जाए और जनता के कार्यो को करवाएं, अगर कोई अधिकारी जनता के कार्यो को ना करें तो मुझे सुचना देवें। मध्यप्रदेश में कांग्रेस की सरकार बन चुकी है और जो हमने वचन पत्र में लिखा है उसे जल्द से जल्द पुरा किया जा रहा है। भारतीय जनता पार्टी जनता को गुमराह कर रही है कांग्रेस ने किसानों के साथ धोखा किया है । हमारे मुख्यमंत्री कमलनाथ जी ने मार्च तक के किसानों के कर्जे माफ तो कर ही दिए है और अब आगे नवम्बर माह तक का कर्जा माफ होगा यह फैसला कांग्रेस की सरकार ले चुकी है। अरे धोखा तो भारतीय जनता पार्टी 15 सालो से किसानो को परेशान कर रही थी, जबरन किसान के उपर अपराधीक मामले लगवाना, उनके खेतो की मोटरो को विद्युत मंडल के कर्मचारीयों से जप्त करवाना, भाजपा ने तो कभी किसानो के कर्जे माफ ही नहीं किए। प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथजी किसानो, युवाओ, महिलाओ व्यापारिया और बेरोजगारो के हित में ही कार्य कर रहे है मध्यप्रदेश में अब किसानो की सरकार है। श्री अहीर ने आज के दिन समस्त कांग्रेस कार्यकर्ताओ को एक प्रण दिलवाया की लोकसभा में हमें कांग्रेस के उम्मीदवार को किसी भी हालत में जिताना है और राहुल गांधी जी को भारत का प्रधानमंत्री बनाना है। ऐसा तभी संभव होगा जब हम सब एक साथ संगठन के साथ खड़े होंगे।
ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष कैलाश अहीर ने कहा - भारत पर  ब्रिटिश साम्राज्य के विरुद्ध  कांग्रेस के तत्वावधान में हुए स्वतंत्रता संग्राम के उपरांत देश आजाद हुआ । कांग्रेस ने  आजादी के बाद देश का नव निर्माण किया । आज भारत दूनिया में एक मजबूत राष्ट्र के रूप में खडा है । 133 वर्षो से लगातार लोकतंत्र, समाजवाद  व धर्म निरपेक्षता के सिद्धांतो का अनुसरण कर करोड़ो कांग्रेस जन तिरंगा झंडा थामे देश सेवा में लगे है । ब्लाॅक अध्यक्ष ने कहा की हम 133वां स्थापना दिवस पुर्ण करके 134वंे मे प्रवेश कर रहे है जिसकी समस्त कांग्रेस कार्यकर्ताओं को बधाई।
इन्होंने सम्बोधित किया - 
जिला कार्यवाहक अध्यक्ष राजकुमार अहीर, ब्लॉक अध्यक्ष कैलाश अहीर, युवा कांग्रेस विधानसभा अध्यक्ष दिनेश धनगर, ब्लाॅक कार्यवाहक अध्यक्ष निलेश रावल आदि ने संबोधित किया। कार्यक्रम पश्चात समस्त कांग्रेस कार्यकर्ताओ ने बस स्टेण्ड पर आतिशबाजी कर एक दुसरे का मुंह मिठा किया साथ ही सभी ने स्थापना दिवस की बधाई दी । बस स्टेण्ड परिसर कांग्रेस जिंदाबाद, राहुल गांधी जिंदाबाद, कमलानाथ जिंदाबाद एवं राजकुमार अहीर जिंदाबाद के नारो से गुज उठा।
ये थे मौजूद - 
स्थापना कार्यक्रम में जिला कांग्रेस कमेटी के कार्यवाहक अध्यक्ष राजकुमार अहीर, ब्लाॅक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष कैलाश अहीर, ब्लाॅक कार्यवाहक अध्यक्ष निलेश रावल, युवा कांग्रेस के विधानसभा अध्यक्ष दिनेश धनगर, पुर्व ब्लाॅक अध्यक्ष सतीश नागला, सलीम सरवारी, पार्षद प्रतिनिधी रमेश ग्वाला, पार्षद प्रतिनिधी कमलेश पंचोली, पार्षद अरविंद बग्गड़, पार्षद फजले नबी, पार्षद शाकिर हुसैन, अठाना सेक्टर अध्यक्ष महेन्द्रसिंह सिसोदिया, जावद सेक्टर अध्यक्ष राजेश राठौर, मदन सांखला, भीमराज बग्गड़, रामनारायण लौहार, गुणवंत राठौर, दिलीप राठौर, मिक्की गांग, प्रदीप सेन, पंकज ऐरन, मधु पाण्डे, युवा कांग्रेस नगर अध्यक्ष हनि तोतला, वसीम सरवारी, राहुल अहीर, हबीब राही, राजवीर अहीर, निलेश अहीर, भानू टेलर, अजय जायसवाल, भरत बोहरा, लक्ष्मीनारायण धाकड़, कमलसिंह सिसोदिया, बब्लु शर्मा, अनिल कुमावत, विक्रम सोनी, सुधिर सेन, मनोज पटेल, दिलीप मेघवाल, बशीर पहलवान, मुबारीक मामू, जब्बार मिरासी, नरेश यादव, फारूख कुरैशी, देवीलाल अहीर, तज्जमुल, कुरबान, मोहन माली, कालू राठौर, रवि नागौरा, सिद्दीक मैवाफरोश आदि कांग्रेस कार्यकर्ता मोजूद थे। 

Post a Comment

0 Comments