पाटीदार विकास परिषद ट्रस्ट नीमच-मंदसौर का सामूहिक विवाह सम्मेलन 10 फरवरी को बामनिया में-
22 जोडो का हुआ अभी तक पंजीयन, 51 का लक्ष्य-
नीमच। पाटीदार विकास परिषद ट्रस्ट मंदसौर नीमच की अहम बैठक पिपलियामंडी स्थित टेकरी बालाजी पर आयोजित की गई जिसमें 23 वां सामूहिक विवाह सम्मेलन को लेकर पाटीदार समाज की सहमति पर एक दिवसीय बंसत पंचमी रविवार 10 फरवरी 2019 को नीमच जिले के समीपस्थ ग्राम बामनिया में आयोजित करने की का फैसला लिया।
पाटीदार विकास परिषद ट्रस्ट मंदसौर नीमच समिति अध्यक्ष श्यामलाल पाटीदार ने बताया कि पाटीदार समाज की बैठक में सभी पदाधिकारी व समाज जनों ने यह निर्णल लिया कि प्रतिवर्ष होने वाले सामूहिक सम्मेलन इस बार कहा किया जायें जिसमें सभी की सहमति से इस बार बसंत पंचमी पर नीमच जिले के ग्राम बामनिया में आयोजित करने का निर्णय लिया गया है ।
सचिव प्रहलाद पाटीदार ने बताया कि सामूहिक विवाह सम्मेलन को लेकर ग्राम बामनिया में समितिया तैयार की गई जिसमें अध्यक्ष जगदीशचन्द्र पाटीदार, उपाध्यक्ष सत्यनारायण पाटीदार, नरसिंगलाल पाटीदार, कोषाध्यक्ष किशनलाल पाटीदार, सालिगराम पाटीदार, सचिव बद्रीलाल पाटीदार, दूर्गाशंकर पाटीदार को जिम्मेदारी दी गई है ।
सम्मेलन के जगदीशचन्द्र पाटीदार ने बताया कि 51 जोड़ों का लक्ष्य रखा है। अब तक 22 जोड़ों का पंजीयन हो चुका है। पंजीयन शुल्क 14001 रुपए निर्धारित किया है। मप्र व राजस्थान से समाज के जोड़ें परिणय सूत्र में बंधेंगे। लग्न वितरण 18 जनवरी को किये जायेगें अभी जोडो के नाम लिखने का दौर चल रहा है । इस अवसर पर अध्यक्ष श्यामलाल पाटीदार, बाबुलाल पाटीदार, रमेशचन्द्र पाटीदार, प्रहलाद पाटीदार, ईश्वरलाल पाटीदार सहित बडी संख्या में पाटीदार समाज के वरिष्ठ समाज जन व युवा मौजूद रहें उक्त जानकारी जिला मिडिया प्रभारी नवीन पाटीदार व बालमुंकन पाटीदार ट्रस्टी पाटीदार छात्रावास नीमच ने दी ।
0 Comments