श्री अहीर रक्तदान शिविर में पहुंचे

जावद । स्वामी विवेकानंद जी की जयंती के उपलक्ष में गायत्री परिवार जावद द्वारा रामलीला मैदान स्थित गायत्री भवन में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया, जावद विधानसभा के लोकप्रिय कांग्रेस नेता एवं जिला कार्यवाहक अध्यक्ष राजकुमार अहीर अपने साथियों सहित रक्तदान शिविर में पहुंचे ।*l
श्री अहीर ने गायत्री परिवार के सदस्यों एवं रक्त वीरों को संबोधित संबोधित करते हुए कहा कि अक्सर जिले के शासकीय चिकित्सालय में गरीब परिवार अपने इलाज हेतु आते हैं और उन्हें रक्त की आवश्यकता पड़ती रहती है तो मैं वहां पहुंचकर पीड़ित की मदद करता हूं रेड क्रॉस (ब्लड बैंक) से उन्हें रक्त मुहैया करवाया जाता है। रक्त लेने वाले तो कई व्यक्ति मिल जाते हैं परंतु रक्तदान करने के लिए बहुत ही कम व्यक्ति आते हैं रक्त लेने के साथ साथ हमें रक्तदान भी करते रहना चाहिए । आज जो शिविर लगाया गया है कई यूनिट ब्लड बैंक में जमा होगा और इससे पीड़ित जो जीवन-मृत्यु के बीच लड़ रहा है उसे सहायता मिलेगी। आज इस शिविर में जिन महानुभव ने रक्तदान किया है मैं उनका हृदय से धन्यवाद देता हूं कि कहीं ना कहीं यह रक्त जरूरतमंद के काम आएगा, साथ ही गायत्री परिवार को धन्यवाद देता हूं कि जिन्होंने यह शिविर लगाकर पीड़ित मानव जीवन की सेवा का संकल्प लिया, जो मानव की सेवा करते हैं उन्हें ईश्वर का आशीर्वाद मिलता रहता है । गायत्री परिवार द्वारा कई आयोजन करके परोपकार किया जाता है आज की दुनिया में जो व्यक्ति सिर्फ अपने ही बारे में सोचता है उन्हें गायत्री परिवार से शिक्षा लेनी चाहिए। ईश्वर का आशीर्वाद आप लोगों को मिलता रहे।
_गायत्री परिवार जावद द्वारा कांग्रेस नेता राजकुमार अहीर को स्मृति में "स्मारिका पुस्तक" भेंट की गई। रक्तदान शिविर में 101 यूनिट रक्तदान हुआ।

Post a Comment

0 Comments