लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री से मिले समन्दर पटेल।



जावद विधानसभा के युवा नेता समन्दर पटेल ने लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री श्री तुलसीराम सिलावट से मुलाकात कर जावद व सिंगोली के शासकीय अस्पताल में डॉक्टरों एवं मयस्टॉप व बीमारी हेतू जांच करने के उपकरणों की मांग को लेकर ज्ञापन प्रस्तुत किया। व तुरंत हल करने की मांग की । काफी समय से जावद व सिंगोली के अस्पतालं में डॉक्टरों के नहीं होने पर आम व्यक्ति को काफी परेशानियों का सामना करना पढ़ रहा है। पूर्व में कई बार अस्पताल की समस्याओं को लेकर प्रशासन को अवगत भी करवाया गया किंतु आज तक किसी भी प्रकार की समस्या का समाधान नहीं हो पाया । क्षेत्र की इस समस्याओं को गंभीर रूप से लेकर समन्दर पटेल ने लोक स्वास्थ्य मंत्री श्री सिलावट जी से मुलाकात की व मंत्री श्री सिलावट ने इस समस्या को शिघ्र हल करने का आश्वासन दिया।

Post a Comment

0 Comments