*जावद विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस भाजपा से नहीं हारी कांग्रेस ने कांग्रेस को ही पराजय दी है श्री अहीर*
डिकेन । आदिवासी क्षेत्र कोजा क्षेत्र के कांग्रेस कार्यकर्ताओं का सम्मेलन कोटडा बालाजी के प्रांगण पर संपन्न हुआ उपरोक्त समारोह में मुख्य अतिथि जावद विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेस प्रत्याशी श्री राजकुमार जी अहीर ने विशेष रूप से उपस्थित होकर कार्यकर्ताओं का आभार माना उपस्थित कांग्रेस जनों को संबोधित करते हुए अध्यक्ष जमील भाई ने कहा कि आपको वह हमको जावद क्षेत्र से एक ऐसा नेता मिला है जो 100 डायल की भांति सेवा करता है 24 घंटों में जब भी फोन लगाओ उस समय तैयार खड़ा मिला है आपने कहा कि राजू भैया ने प्रथम बार चुनाव लड़ा तब भी जनता से वादा किया था कि चुनाव परिणाम कुछ भी आए मैं जनता की सेवा कार्य करता रहूंगा आपने वादा पर अमल कर वादा पूरा निभाया है सच्चा जनसेवक है इस अवसर पर ब्लॉक कांग्रेस के अध्यक्ष बनवारी लाल जोशी जगदीश चंद्र चैहान सिद्धार्थ भाई बना राजू पंजाबी नारायण सालवी ने भी अपने विचार रखे उपस्थित कांग्रेस जनों को संबोधित करते हुए लोकप्रिय नेता राजकुमार अहीर ने कहा कि बालाजी के चरणों में नमन कर सर्वप्रथम तो मैं देरी से आप तक पहुंचा हूं उसकी क्षमा चाहता हूं साथ ही आप सभी ने बहुत ही कठिन मेहनत करके चुनाव में धनबल वालों के सामने मुकाबला करा मुझे अच्छे मत दिलाएं आप सभी का मैं आभारी हूं हारे नहीं है धनबल के सामने जंन बल की जीत हुई है यह आप सब की मेहनत का परिणाम है श्री अहीर ने कहा कि भाजपा से कांग्रेस नहीं हारी है कांग्रेस के ही लोगों ने कांग्रेश को हराया हैं मुझे 48000 वोट मिले हैं ईमानदारी के वोट हे आपका विश्वास आप की ताकत से ही मुझे ऊर्जा मिलती है जिससे मैं सेवा कार्य करता रहता हूं आपने कहा कि सारे सर्वे हुए उसमें अपना नाम गया दिल्ली तक आपकी ताकत पहुंची जावद से राजकुमार अहीर ही जीत सकते हैं तब जाकर टिकट मिला अपने ही लोगों की वजह से चुनाव हारे हैं दुख इस बात का है कि प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनी जावद सेे क्षेत्र से विधायक विपरीत पार्टी का चुना गया विधायक को तो मैं बाबू बना दूंगा तस्करों भूमाफिया को मैं छोडूंगा नहीं भाजपा के लोग आपस में ही लड़ रहे हैं जिसका प्रत्यक्ष प्रमाण मंदसौर का गोलीकांड आपके सामने हैं आपने कहा कि अपने कार्य करने का तरीका बदल लूंगा ताकि वास्तविक कार्यकर्ताओं का सेवा कार्य हो सके आपने कहा कि किसी भी अधिकारी से डरने की जरूरत नहीं है मैं किसी भी गरीब के साथ अन्याय नहीं होने दूंगा भाजपा समर्थित सरपंच अध्यक्ष के कार्य काल की जांच करवाएंगे ताकि उनके कार्य कलापो पर रोक लग सके आपने कहा कि सभी किसानों के कर्ज माफ होंगे थोड़ा समय लगेगा वही लड़कियों की शादी में कांग्रेस की सरकार 51000 रूपय देगी पेंशन बढ़ा कर देंगे धीरे-धीरे सारी व्यवस्थाएं ठीक हो जाएगी कमलनाथ जी ने वचन पत्र में जितने बिंदु दिए हैं सब पूरे होंगे आप सभी जो भी चुनाव लड़ना चाहते हैं वह अभी से ही जनता की सेवा कार्य प्रारंभ कर दें ताकि आने वाले सभी चुनाव में कांग्रेस को विजयश्री मिले प्रधानमंत्री राहुल गांधी बने ऐसा प्रयासरत सभी रहे समारोह कार्यक्रम का संचालन सत्यनारायण जेन ने किया आभार प्रकाश धाकड़ ने माना ।
0 Comments