जावद ब्लॉक कांग्रेस कमेटी ने झंडा वंदन किया।


जावद । प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी गणतंत्र दिवस के उपलक्ष्य पर जावद ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष कैलाश अहीर ने जिला कार्यवाहक अध्यक्ष की मौजूदगी में प्रातः 08:30 बजे लक्ष्मीनाथ चोक पर झण्डा वंदन किया व जन गण मन का गायन किया उसके पश्चात प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथजी का संदेश पत्र का वाचन किया गया । झंडा वंदन के पश्चात राष्ट्रीय मिठाई वितरित की गई एवम सभी ने एक दुसरो को गणतंत्र दिवस शुभकामनाएं दी ।
            झंडा वंदन में जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अजित कांठेड़, कार्यवाहक अध्यक्ष राजकुमार अहीर, ब्लॉक अध्यक्ष कैलाश अहीर, ब्लाक कार्यवाहक अध्यक्ष ओम राव (सेवादल), युवा कांग्रेस जावद विधानसभा के अध्यक्ष दिनेश धनगर, नगर के समस्त पार्षद, जन प्रतिनिधि, कांग्रेस पार्टी के समस्त प्रकोष्ठों के पदाधिकारी, वरिष्ठजन एवम कांग्रेसजन मौजूद थे । यहाँ से सभी एकत्रित होकर बस स्टैंड पहुँचे वहाँ पर शास्त्री जी इंदिराजी, गाँधीजी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया । इन्दिरा गांधी काम्प्लेक्स के बाहर पौधा रोपण भी किया गया ।
            जिला कार्यवाहक अध्यक्ष राजकुमार अहीर कांग्रेस कार्यकर्ताओं सहित सुवाखेड़ा एवं खोर पहुँचे जहाँ पर शासकीय विद्यालय सुवाखेड़ा में झंडा वंदन किया एवम शासकीय माध्यमिक विद्यालय खोर के सांस्कृतिक कार्यक्रम में शामिल हुए ।
          विशेष :- जिला अध्यक्ष अजित कांठेड़ के जन्मदिवस (26 जनवरी) पर राजकुमार अहीर मित्र मण्डल ने माला पहनाकर शुभकामना दी ।

Post a Comment

0 Comments