प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ जी से मिले राजकुमार अहीर, की विस्तृत चर्चा
नीमच। सोमवार 28 जनवरी को समन्वय भवन अपेक्स बैंक परिसर भोपाल में अहीर यादव समाज की प्रदेश स्तरीय मीटिंग में मुख्य अतिथि बतौर पधारे मध्य प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री कमलनाथजी के साथ मंच पर नीमच जिले के कद्दावर कांग्रेस नेता राजकुमार अहीर विशेष रूप से मंचासीन अतिथि के रूप में उपस्थित थे। कार्यक्रम को मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ जी संबोधित करते हुए कहा कि यादव समाज एक संगठित समाज है निश्चित ही यादव समाज का साथ जिसके साथ होता है वह जरूर प्रगति करता है । यादव समाज कभी भी कमजोरो पर अत्याचार होते नहीं देख सकता। हमेशा यादव समाज ने कमजोर वर्ग की मदद की है और कमजोरो कि मदद के लिए हमेशा यादव समाज आगे रहा है । इस अवसर पर मंच पर उपस्थित यादव समाज के नेताओं ने मंत्रिमंडल में सचिन यादव और हर्ष यादव को बनाए जाने पर व यादव समाज को पूरे मध्यप्रदेश में महत्व देने पर उनका आभार व्यक्त किया व तालियों के साथ उनका सम्मान किया। कैबिनेट मंत्री सचिन यादव , हर्ष यादव
सहित जावद विधानसभा के कद्दावर कांग्रेस नेता राजकुमार अहीर ने भी सभा को संबोधित किया।
*जब सीएम ने संबोधन में बॉक्सपुकारा राजकुमार अहिर का नाम तो तालियों से गूंज उठा सभागृह-*
यादव महासभा के प्रदेश स्तरीय सम्मेलन में जब कमलनाथजी सभा को संबोधित कर रहे थे जब अपने उद्बोधन में प्रमुख लोगों के नाम पुकारते हुए जब नीमच जिले के के कद्दावर नेता राजकुमार आहिर का नाम पुकारा गया तो पंडाल तालियों से गूंज उठा । अपने अति व्यस्ततम कार्यक्रम के बाद भी यादव समाज के कार्यक्रम में पहुंचे कमलनाथ जी ने सभा को संबोधित करने के पश्चात गांधी भवन में आयोजित पिछड़ा वर्ग सम्मेलन के लिए निकले। समन्वय हाल में मुख्यमंत्री कमलनाथ जी से कांग्रेस नेता नेता राजकुमार ने विस्तृत रूप से चर्चा की। सीएम कमलनाथ जी ने भी राजकुमार अहिर से विस्तृत रूप से चर्चा की और नीमच जिले को लेकर प्रमुख बातों विचार विमर्श किया।
इस अवसर पर कांग्रेस नेता राजकुमार अहीर ने कैबिनेट मंत्री सज्जन सिंह वर्मा, गृहमंत्री बाला बच्चन सेबी उनके गृह निवास पर मिल विस्तृत रूप से चर्चा की और नीमच जिले के के विकास के लिए प्रमुख रूप से चर्चा की।
कार्यक्रम में अपने संबोधन में मुख्यमंत्री कमलनाथ जी ने कहा कि कांग्रेस सरकार हर वर्ग के विकास के साथ नौ जवानों और और किसानों के भविष्य के लिए काम कर रही है।
भोपाल में छा गये राजकुमार अहीर-
नीमच जिले के कद्दावर कांग्रेस नेता राजकुमार अहीर नीमच जिले में तो अपनी विकास वादी सोच वाले व हर वर्ग को सेवा देने के लिये जाने जाते है। सोमवार को भोपाल में आयोजित हुई अहीर यादव समाज की प्रदेश स्तरीय सम्मान सम्मेलन में पहुंचे तब राजकुमार अहीर मंच की प्रथम पंक्ति में मुख्यमंत्री कमलनाथजी के साथ प्रथम पंक्ति में आसीन होकर उन्होंने नीमच यादव समाज का तो गौरव बडाया ही वहीं इस अवसर पर मुख्यमंत्री कमलनाथ ने अपने संबोधन में राजकुमार अहीर का नाम पुकारा व अपने संबोधन पश्चात राजकुमार अहीर से विशेष चर्चा की। उपस्थित सैकडो की संख्या में यादव अहीर समाज के लोगों के बीच अपनी विकासवादी कार्यशैली को लेकर चर्चा का विषय बने रहे। लोग राजकुमार अहीर से चर्चा करने को आतुर नजर आये। मंच पर ही विराजित केबिनेट मंत्री सचिन यादव, हर्ष यादव से भी उन्होंने विस्तृत रूप से चर्चा की। साथ ही वे गृह मंत्री बाला बच्चन व केबिनेट मंत्री सज्जनसिंह वर्मा के निवास पर पहुंचे और उनसे भी विस्तृत रूप से चर्चा की। अहीर यादव समाज के सम्मेलन में मप्र के केबिनेट मंत्री जीतू पटवारी भी पहुंचे जब उनकी नजर राजकुमार अहीर पर पडी तो श्री अहीर को श्री पटवारी ने गले लगा लिया।
मुख्यमंत्री से चर्चा के समय जब राजकुमार अहीर ने पुलिस के जनसंवाद कार्यक्रम के बारे में चर्चा की और क्षे़त्र में चल रहे जनसंवाद के बारे में विस्तृत बात की तो कमलनाथजी ने उसकी सराहना की और राजकुमार अहीर की पीठ थपथपाई।
0 Comments