ठंड के प्रकोप से फसलों को हुआ भारी नुकसान,

ठंड के प्रकोप सेे फसलों को हुआ भारी नुकसान, 
-राजकुमार अहीर ने कलेक्टर को करवाया अवगत

नीमच। जावद तहसील के अंतर्गत आने वाले ग्राम मोड़ी व आस-पास क्षैत्रों में वर्तमान में पड कडाके की ठंड से चहुंओर के हालात खराब हो रहे है। जहां आमजनता तो इससे प्रभावित हो ही रही है वहीं मूक जानवर भी इससे प्रभावित हो रहे है। वहीं फसलों को ठंड के प्रकोप से बहुत नुकसान पहुंच रहा है। जावद तहसील के ग्राम मोड़ी व आसपास लगे क्षे़त्रों के किसानों ने जावद विधानसभा के कांग्रेस के कद्दावर नेता राजकुमार अहीर को बताया कि उनके खेतों में पड़ी फसलों जिसमें धनिये पर दाह गिरने से व चने और अफीम सहित अन्य फसलों को कडाके की ठंड से नुकसान पहुंच रहा है। राजकुमार अहीर ने चर्चा में बताया कि किसानों की धनिया व चने की 50 प्रतिशत फसलों को नुकसान पहुंचा है। इस संबंध में श्री अहीर ने कहा कि मैने तत्काल जिले के कलेक्टर राजीव रंजन को किसानों की इस समस्या से फोन पर अवगत कराया जिसके बाद कलेक्टर ने उक्त जगहों पर हुए फसलों के नुकसान का अवलोकन कर उचित कार्यवाही की।
राजकुमार अहीर ने कहा कि किसानों को कोई समस्या नहीं आने दी जाएगी। किसान कड़ी मेहनत के बाद फसल उगाता है और मौसमी उतार चढ़ाव से उसे जो नुकसान होता है उसकी भरपाई वह नहीं कर सकता है। किसानों के शासन मध्यप्रदेश की कांग्रेस सरकार खड़ी है। श्री अहीर ने कहा कि प्रशासन के आला अधिकारियों को मौके पर पहुंचकर नुकसान का आंकलन करना चाहिये और किसानों को इस संबंध मंे उचित कार्यवाही कर राहत दिलवाना चाहिये। श्री अहीर ने कहा कि वे किसानों की फसलों को हुए नुकसान से मुख्यमंत्री सहित कृषि मंत्री को अवगत करायेंगे।  

Post a Comment

0 Comments