*जल्द ही हर पंचायत में बनेगी गौशाला - श्री अहीर*
_जिला कार्यवाहक अध्यक्ष राजकुमार अहीर ने गौशाला का निरक्षण किया।_
नीमच। (नयांगाव) मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ जी ने चुनाव से पहले वादा किया है कि राज्य में कांग्रेस की सरकार बनने पर हर ग्राम पंचायत में गौशाला बनाई जाएगी, अब उस वचन को पुरा करने का प्रारूप बना लिया गया है जल्द ही सभी पंचायतो में गौशाला निर्माण होगा। मुख्यमंत्री कमलनाथ जी के आदेशानुसार सोमवार को जावद विधानसभा के कांग्रेस नेता एवं जिला कार्यवाहक अध्यक्ष ने नयागावं में श्री सांवरिया महावीर गौरक्षा केन्द्र का निरक्षण किया, सर्वप्रथम गौमाता को चारा खिलाया। नयागांवा गौशाला संचालक गौतीर्थ पीठाधीश्वर स्वामी गो शरणानंद जी महाराज को जानकारी देकर निर्देश दिए की जल्द गौशाला का निर्माण करवाए। श्री अहीर ने आगे कहा की गाय की बात करने वाली भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने गौमाता के लिए कुछ नहीं किया है. बीजेपी गौमाता को लेकर बातें बड़ी-बड़ी करती है, जमीन पर करती कुछ नहीं करती, सैकड़ों गौमाता रोज मर रही हैं, लेकिन उन्हें इसकी कोई चिंता नहीं है. बीजेपी गौमाता के नाम पर सिर्फ राजनीति करती है. हम गौमाता को तड़पते हुए नहीं देख सकते। मध्यप्रदेश के यशस्वी मुख्यकमंत्री कमलनाथ ने राज्य की सभी 23,026 ग्राम पंचायतों में गोशाला बनाने का ऐलान किया कर दिया है। श्री अहीर ने आगे कहा की मनरेगा के तहत बीस लाख रूपये तक का कार्य गौशाला निर्माण में हो सकता है। गौशाला निर्माण से कई बेरोजगारो को रोजगार भी प्राप्त होगा।
श्री अहीर के साथ में जावद ब्लाॅक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष कैलाश अहीर, युवा कांग्रेस विस अध्यक्ष दिनेश धनगर, जावद पार्षद प्रतिनीध लाभचंद सांवलिया, मोनु शुक्ला, बब्लु शर्मा, प्रकाश शर्मा, दिपक सुथार, युवा नेता वसीम सरवारी संजय पांडीया, कैलाश धाकड़ एवं स्थानीय लोग मौजूद थे।
0 Comments