समता एकेडमी डूंगरपुरिया- बावल, जवाद के विवेक अहीर रहे तृतीय

समता एकेडमी डूंगरपुरिया- बावल, जवाद का हमेशा से यह उद्देश्य रहा है कि पढ़ाई में रोचकता एवं सम्पूर्ण विकास हेतु बच्चो को थरोरितिकल नॉलेज के साथ प्रैक्टिकल एप्लीकेशन का भी अनुभव प्राप्त होना अत्यंत आवश्यक है। इसी परिणाम स्वरूप स्कूल के सातवीं कक्षा का छात्र विवेक अहीर ने सोलर पॉवर प्रोजेक्ट बनाकर तीन स्टेज के बाद राज्य स्तरीय विज्ञान प्रदर्शनी में तीसरा स्थान प्राप्त कर नेशनल लेवल के लिए चयन हुआ है। इस उपलब्धि हेतु समता एकेडमी के प्रिंसपल एवं स्टाफ का अथल परिश्रम एवं योजनाबद्ध सिक्षण सराहनीय है।

Post a Comment

0 Comments