कमलनाथ बोले हमने अपना वचन निभाया है किसानों को ऋण मुक्त बनाया है, सारे वचन होंगे पुरे
नीमच से राजकुमार अहीर के नेतृत्व में सैकड़ों लोग पहुंचे नामली
मैं आपको निराश नहीं होने दूंगा। हम मध्यप्रदेश नया नक्शा तैयार करेंगे। हर वर्ग का हित होगा। हमने दिये गये वचन पूरा करना प्रारंभ कर दिया है। कई वचन पूरे होने वाले है। कांग्रेस जो कहती है वह करती है। कांग्रेस ने घोषणा नहीं की क्यों कि पूर्व की भाजपा सरकार घोषणावीर सरकार बनकर रह गई थी। हमने वचन दिये है प्राण जाये पर वचन ना जाये इस तर्ज पर ही हम आम जनता को दिये गये वचनों को पूरा करेंगे। हमने अपना वचन निभाया है किसानो को ऋण मुक्त बनाया है।
उक्त विचार मध्यप्रदेश में विकास की गंगा बहाने वाले मुख्यमंत्री कमलनाथजी ने व्यक्त किए। वे जय किसान ऋण माफी योजना के शुभारंभ अवसर पर नामली रतलाम में बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि हमने अपना वचन निभाया, किसानों को ऋण मुक्त बनाया। रतलाम जिले से मुख्यमंत्री जय किसान फसल ऋण माफी योजना के तहत ऋण खातों में ऋण राशि के भुगतान का हुआ शुभारंभ। उन्होंने कहा कि यह कांग्रेस की ्सरकार नही, सहारा है।
नीमच से कांग्रेस के जिला कार्यवाहक अध्यक्ष जावद के कांग्रेस के प्रत्याशी रहे कद्दावर नेता राजकुमार अहीर के नेतृत्व में कांग्रेसजनों का एक दल नामली रतलाम पहुंचा। यहां राजकुमार अहीर समर्थकों ने हेलीपेड पर मुख्यमंत्री कमलनाथ जी के आगमन के समय राहुल गांधी जिंदाबाद, जय जय कमलनाथ, कांग्रेस पाटी जिन्दाबाद, जय जवान जय किसान आदि के जोरदार गगनभेदी नारे लगाये गये। कमलनाथ जी राजकुमार अहीर के नेतृत्व में जोरदार स्वागत किया गया। इस अवसर पर कार्यक्रम में जिला कार्यवाहक अध्यक्ष राजकुमार अहीर, ब्लॉक अध्यक्ष कैलाश अहीर, युवा कांग्रेस विस अध्यक्ष दिनेश धनगर, सलीम सरवरी, देवीलाल अहीर भरत बोहरा, मदनलाल टेलर, भानु टेलर, आईटी एवम सोशल विभाग के प्रदेश सचिव हबीब राही, नीरज पंचोली, रोहित जटिया विस् समन्वय आईटी, वसीम सरवरी, आजाद शाह, मोनू शुक्ला, बबलू शर्मा, लियाकत मेव, देवेंद्र पाटीदार, नरसिंग बंजारा, तुलसीराम पाटीदार, राधेश्याम दमामी, प्रितेश भट्ट, सुरेश प्रजापत, मुकेश रेगर, खुश बैरागी, रईस बेलिम, समरथ डूंगरवाल, अशोक लाल राठौर, अभिषेक मालू ,सत्यनारायण पाटीदार, ख्याली राम धनगर, गोपाल चोहरा ,विकी पाटीदार, रायसिंह,उमराव खान,शौकीन जाट,अशोकभट्ट आमलीभाट, आशीष बैरागी आदि कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद थे, सभी ने हेलीपैड पर मुख्यमंत्रीजी से मुलाकात की ।
0 Comments