सरपंचो की बैठक में बोले राजकुमार अहीर , आमलोगों को तकलीफ़ ना हो ,मुलभुत सुविधाओं में कमी ना हो ।
सरपंच संघ के चुनाव में मुकेश भट्ट अध्यक्ष।
जावद । समीपी ग्राम पंचायत धामनियां मे आज कांग्रेस समर्पित सरपंचों की एक आवश्यक बैठक आयोजित कि गई जिसमें बतौर मुख्यातिथि कांग्रेस जिला कार्यवाहक अध्यक्ष एवं जावद विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेस नेता राजकुमार अहीर मौजूद रहे। आयोजन की शुरुआत महात्मा गांधी की तस्वीर पर माल्यार्पण किया गया।इस दौरान कांग्रेस नेता राजकुमार अहीर ने उपस्थित समस्त सरपंचों को संबोधित करते हुए कहा कि ग्राम पंचायत क्षेत्र में आम आदमी मूलभूत सुविधाओं के लिए परेशान नहीं होना चाहिए सरपंच सचिव सुनिश्चित करें कि ग्राम पंचायत क्षेत्र में पेयजल की सतत आपूर्ति साफ सफाई की बेहतरीन व्यवस्था सहित छोटे-मोटे प्रमाण पत्र और कार्यों के लिए आम आदमी बार-बार नहीं भटके ।
इस अवसर पर राजकुमार अहीर ने प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री कमलनाथ जी की विकासवादी सोच को साझा करते हुए जनप्रतिनिधियों से कहा कि विकास को गति देना है मेहनत और लगन के साथ कार्य करें इस दौरान ग्राम पंचायतवार उपस्थित सरपंच और और उनके प्रतिनिधि से पंचायत की समस्याओं को जाना तथा जिन समस्याओं का निराकरण हो सकता था उनके लिए मौके से ही वरिष्ठ अधिकारियों को फोन लगा कर आचार संहिता लगने से पहले उक्त कार्यों को करने की कहा। इस दौरान प्रकाश चंद धाकड़ परलाई , देवराज सिंह शक्तावत अंबा ,संपतबाई राधेश्याम सुवाखेड़ा , रतनलाल बावल नई , माधुलाल सरोदा, भेरूलाल उमर, विरम एरवाल ताल ,देवीलाल पाटीदार तुंबा ,जगदीशचंद्र बड़ी, भक्तिराम मैलानखेड़ा ,भैरूदास बैरागी धामनिया ,मुकेश भट्ट आमलीभाट ,केलाश सुतार बराडा , कैलाशनाथ योगी कुंडला , मंगलराम गुर्जर भगवानपुरा , विशाल बैरागी धामनियां सहित बड़ी संख्या में सरपंच प्रतिनिधि कांग्रेसजन उपस्थित रहे।
इस दौरान सरपंच संघ के चुनाव आयोजित किया गया जिसमें मुकेश कुमार भट्ट आमलीभाट को अध्यक्ष तथा देवराज सिंह शक्तावत को उपाध्यक्ष बनाया गया है।
0 Comments