नीमच। नीमच जिले के कांग्रेस के कद्दावर कांग्रेस नेता जनहितेषी हर वर्ग व गरीबों के मसीहा राजकुमार अहीर के नेतृत्व में जावद विधानसभा के सैकडों कांग्रेसजन गुरूवार की रात्रि भोपाल के लिए रवाना हुए। आज शुक्रवार को भोपाल में आयोजित होने वाले विशाल आभार सम्मेलन अखिल भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के अध्यक्ष राहुल गांधी प्रमुख रूप से उपस्थित रहेंगे। इस अवसर पर प्रदेश भर से कांग्रेेसजन व आमजनता सहित किसान बड़ी संख्या में आज भोपाल पहुंचेंगे। जावद विधानसभा व आसपास क्षेत्रों से नीमच जिले के कांग्रेस के कद्दावर दमदार नेता राजकुमार अहीर के नेतृत्व में जावद विधानसभा से 5 बसों व कई अनेक फोर व्हीलर वाहनों के साथ सैकड़ों कांग्रेसजन, आमजनता व किसान बड़ी संख्या में आज प्रातः भोपाल पहुंचेंगे। यहां वे राहुल गांधी की आयोजित होने वाली सभा में शिरकत करेंगे।
0 Comments