- बोले उर्जा कैबिनेट मंत्री हर्ष यादव
मुख्यमंत्री हमसे ज्यादा राजकुमार अहीर को करते है पसंद
रतनगढ जाते समय जावद विधानसभा में जगह-जगह हुआ मंत्रीजी का भव्य स्वागत
आने वाले समय में राजकुमार अहीर को मिलेगी बड़ी जिम्मेदारी- केबिनेट मंत्री हर्ष यादव
नीमच। रतनगढ क्षेत्र में एक धार्मिक कार्यक्रम में भाग लेने पहुंचे प्रदेश के उर्जा मंत्री हर्ष यादव का राजकुमार अहीर के नेतृत्व में सरवानियां महाराज में भव्य स्वागत हुआ। अपने स्वागत से अभिभूत केबिनेट मंत्री हर्ष यादव ने कहा कि इस क्षैत्र का हर एक कांग्रेस कार्यकर्ता, पार्षदगण जाॅबाज नेता और कांग्रेस कार्यकर्ता जो नाम और सम्मान के लिए नही कांग्रेस के लिए जीता और मरता है। मध्यप्रदेश का कांग्रेस कार्यकर्ता, आमजनता व किसानों ने विधानसभा चुनाव में मप्र में कांग्रेस की सरकार बनाने के लिए सर्वाधिक भूमिका निभाई है। जावद विधानसभा मे हुए भव्य स्वागत से अभिभूत हुए मंत्री हर्ष यादव ने कहा कि जावद की जनता ने अपेक्षा से ज्यादा मेरा दिल जीता है मैने सोचा था जाउंगा पर ऐसा नहीं सोचा था कि इतना भव्य स्वागत जावद विधानसभा में मैरा होगा। राजकुमार अहीर मेरे भाई जैसे है उनके और आप लोगों का उत्साह दूेखकर मुझे आपके बीच रूकना पड़ा है। आप सभी का उत्साह व जज्बा और जोश जो मैंने देखा है उससे ऐसा नहीं लगता है आप जावद विधानसभा हारे हुए है। आपका उत्साह और जोश हमेशा ऐसा ही बनाये रखे। राजकुमार अहीर ही को ही आप विधायक माने। हर्ष यादव ने कहा कि मैं आप लोगों को विश्वास दिलाना चाहता हॅं कि आपके संघर्ष में दुख में हर्ष यादव आपके साथ हमेंशा खड़ा रहेगा।
मुख्यमंत्री राजकुमार अहीर को अधिक करते है पसंद-
आपको ज्ञात है कमलनाथ जी के सबसे प्रिय राजकुमार अहीर है। मंत्री हर्ष यादव ने कहा कि कमलनाथजी हम सबसे अधिक राजकुमार अहीर को पसंद करते है। राजकुमार अहीर माननीय मुख्यमंत्री कमलनाथजी के सबसे चहेते और विश्वास पात्र सदस्यों में से एक है। श्री यादव ने कहा कि आप विश्वास मानिये आने वाले समय में प्रदेश व देश में राजकुमार अहीर काूे सत्ता में संगठन में बडी जिम्मेदारी मिलेगी। इस अवसर पर बड़ी संख्या में कांग्रेसजन उपस्थित थे।
0000000000000000000000000000000000000000000000000000000000
फोटो राजकुमार अहीर
राजकुमार अहीर के नेतृत्व में सैकडों व्यक्ति भोपाल हुए रवाना
राजकुमार अहीर के नेतृत्व में आज भोपाल में राहुल गांधी की सभा में करेंगे शिरकत
नीमच। नीमच जिले के कांग्रेस के कद्दावर कांग्रेस नेता जनहितेषी हर वर्ग व गरीबों के मसीहा राजकुमार अहीर के नेतृत्व में जावद विधानसभा के सैकडों कांग्रेसजन गुरूवार की रात्रि भोपाल के लिए रवाना हुए। आज शुक्रवार को भोपाल में आयोजित होने वाले विशाल आभार सम्मेलन अखिल भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के अध्यक्ष राहुल गांधी प्रमुख रूप से उपस्थित रहेंगे। इस अवसर पर प्रदेश भर से कांग्रेेसजन व आमजनता सहित किसान बड़ी संख्या में आज भोपाल पहुंचेंगे। जावद विधानसभा व आसपास क्षेत्रों से नीमच जिले के कांग्रेस के कद्दावर दमदार नेता राजकुमार अहीर के नेतृत्व में जावद विधानसभा से 5 बसों व कई अनेक फोर व्हीलर वाहनों के साथ सैकड़ों कांग्रेसजन, आमजनता व किसान बड़ी संख्या में आज प्रातः भोपाल पहुंचेंगे। यहां वे राहुल गांधी की आयोजित होने वाली सभा में शिरकत करेंगे।
0 Comments