नीमच। जिला परिवहन अधिकारी बरखा गौड़ द्वारा मीडियाकर्मियों से अभद्रता करने के विरोध में गुरूवार को जिला प्रेस क्लब नीमच ने कलेक्टर को ज्ञापन दिया।
ज्ञापन में बताया गया कि नयागांव स्थित बार्डर चेकपोस्ट से बचने के लिए अंडरलोड वाहनों से चेकपोस्ट पास कराई जाती है और मध्यप्रदेश की सीमा में आने के बाद अंडरलोड वाहनों को नयागांव के आसपास होटल और ढाबों पर खड़ा कर ओवरलोड कर दिया जाता है, जिसकी न्यूज कवर करने के बाद मामले में पत्रकार संजय यादव, महेश जैन, अफलज कुरैशी और गोपाल मेहरा आरटीओ बरखा गौड़ से चर्चा करने उनके कार्यालय गए थे, लेकिन मामले को समझने के बाद आरटीओ ने अपना वर्जन देने से मना कर दिया और मीडियाकर्मियों से अभद्रता करते हुए दफ्तर से बाहर निकलने को कहाऔर मीडियाकर्मियों के सम्मान को ठेस पहुंचाने का कृत्य किया है। ज्ञापन में बताया गया कि मीडियाकर्मियों के साथ आरटीओ द्वारा किए गए इस कृत्य की जिला प्रेस क्लब नीमच कड़े शब्दों में निंदा करता है और मामले में निष्पक्ष जांच कर कार्रवाई की मांग करता है। जिला प्रेस क्लब ने ज्ञापन कलेक्टर राजीव रंजन मीणा के नाम अपर कलेक्टर विनयकुमार धोका को सौंपा, जिसके बाद जिला प्रेस क्लब के प्रतिनिधि मंडल ने संबंधित पत्रकारों के साथ कलेक्टर से उनके चेंबर में भी मुलाकात की और उन्होंने पूरे मामले से अवगत कराया, जिस पर कलेक्टर ने उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया। ज्ञापन का वाचन जिला प्रेस क्लब के अध्यक्ष श्याम गुर्जर ने किया। इस मौके पर जिला प्रेस क्लब उपाध्यक्ष दिनेश शर्मा, सचिव भारत सोलंकी, सहसचिव कमलदास बैरागी, पूर्व अध्यक्ष कपिलसिंह चौहान, हरिश अहीर, पूर्व सचिव युगलकिशोर बैरागी, जिला कार्यकारिणी सदस्य ललितसिंह चुंडावत, पंकज श्रीवास्तव, संजय यादव, पंकज मलिक, श्याम सारड़ा, मुस्ताक अली, अजय चौधरी, पंकज मेनारिया, संदीप शर्मा, दीपक किलोरिया, बबलू किलोरिया आदि मीडियाकर्मी मौजूद थे।
0 Comments