ग्राम खोर । (निप्र) कल दिनांक 5- 3 -2019 को विक्रम सीमेंट के अंतर्गत समस्त लोडिंग व अन्य विभाग के समस्त कर्मचारियों ने अपने हितों ओर मांगों को ध्यान में रखते हुए सीटू का गठन किया, जिसके दौरान कार्यक्रम में पधारे आमंत्रित मुख्य अतिथि श्रीमान राजकुमार जी अहीर जिला कांग्रेस अध्यक्ष नीमच, सीटू प्रदेश सचिव श्रीमान शैलेंद्र सिंह जी चौहान, कैलाश जी अहीर ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष जावद, राजेश जी मंडोवरा अध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष रतनगढ़, दिनेश जी धनगर यूथ कांग्रेस अध्यक्ष जावद विधानसभा क्षेत्र, सुनील जी शर्मा जिला अध्यक्ष एवं संजय कुमार पांड्या पूर्व जिला महामंत्री यूथ कांग्रेस नीमच के मुख्य आथित्य में कार्यक्रम का आयोजन सम्पन्न हुआ उक्त कार्यक्रम के दौरान खेड़ापति हनुमान जी मंदिर पर सर्वप्रथम पहुंचकर हनुमान जी के चरणों मे दिप प्रज्वलित कर श्रीफल भेट कर समस्त श्रमिको के द्वारा अथितियों का आदर सत्कार कर पुष्प माला से स्वागत किया गया , जहाँ उध्बोधन में श्रीअहीर के द्वारा श्रमिको को विस्वास दिलाया गया कि पहले भी मेरे द्वारा समय समय पर आपकी लड़ाई पुरजोर तरीके से लड़ी है और आगे भी लड़ता रहुगा ओर बताया कि प्रदेश के मुखिया आदरणीय मुख्यमंत्री कमलनाथ जी के वचनपत्र अनुसार 70 ओर 30 प्रतिशत युवाओं को रोजगार दिलाया जाएगा यह वचन भी आदेशानुसार पूरा करेंगे । श्रमिको की मांग पर श्री अहीर ने कहा कि हर सम्भव आपको ओर सीटू यूनियन को को मदद की जाएगी इसी के साथ सीटू प्रदेश सचिव श्रीमान शैलेंद्र सिंह जी चौहान ने भी यूनियन को हर सम्भव मदद ओर साफ स्वच्छ मजदूर हिट की लड़ाई लड़ने ओर राजकुमार जी अहीर का साथ निभाने के लिए सभी को संकल्पित किया । इसी के साथ कैलाश जी अहीर, दिनेश जी धनगर इत्यादि ने अपना ओजस्वी उतबोधन दिया तत पश्यात सभी ने एक समान होकर प्रेम भाव, ओर एकता की मिसाल देते हुए स्नेह भोज भी किया । वही शिवलाल जी पुरोहित ने पधारे अतिथियों ओर श्रमिको का आभार प्रकट कर कार्यक्रम सम्पन किया ।
0 Comments