ग्राम पंचायत खोर में हुए लाखो रुपये के विकास कार्यो के लोकार्पण ओर भूमिपूजन

ग्राम पंचायत खोर में हुए लाखो रुपये के विकास कार्यो के लोकार्पण ओर भूमिपूजन

जावद/खोर। प्रदेश में कांग्रेस की सरकार ने विधानसभा चुनाव पूर्व प्रदेश की जनता को वचन दिए थे उन्हीं वचनों को पूरा करते हुए कमलनाथ सरकार निरन्तर गतिशील हैं इसी के तहत शनिवार को शाम 5:00 बजे खोर पंचायत में इसी क्रम में राजकुमार अहीर, प्रकाश मेगवाल जनपद सदस्य खोर, जगदीश धनगर उपसरपंच खोर, दिनेश धनगर यूथ कांग्रेस अध्यक्ष जावद, ओमप्रकाश पुरोहित, बगदीराम धाकड़, कमल जाट, संजय पांड्या के मुख्य आतिथ्य में गोरजा माता मंदिर सीसी रोड (लागत 3 लाख रुपये) का भूमि पूजन, नवीन प्रतीक्षालय सरवानिया (लागत 2 लाख रुपये), पंचायत के पीछे सीसी रोड (लागत 6 लाख 76 हजार रुपये) का लोकार्पण मुख्य अतिथियों के कर कमलों द्वारा किया गया, तत्पश्चात पंचायत प्रांगण में आयोजित कार्यक्रम में पधारे सभी मुख्य अतिथियों का स्वागत सत्कार किया गया । वही जिला कार्यवाहक अध्यक्ष राजकुमार अहीर ने अपने उद्बोधन में बताया की कांग्रेस की सरकार ने प्रदेश में 57 दिनों में अपने कई वचनों को पूरा किया है जिसमें किसानों के खेतों के बिल हाफ, कन्या विवाह के लिए ₹51000 की राशि, किसानों की ऋण माफी, ओर पेंशन ₹300 से बढ़ाकर ₹600, 100 यूनिट पर 100 रुपये, गौशाला निर्माण प्रत्येक पंचायत में जैसे कई अहम फैसलों अहम फैसलों को श्री अहीर ने अपने उद्बोधन में जनता के समक्ष पुरजोर तरीके से रख कर अपनी बात कही साथ ही पंचायत में चौपाल लगा कर जनता की समस्या सुनी । वहीं ग्रामीण स्तर पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं मैं राहुल जोशी जोशी, अनिल जी जोशी, राहुल चंदेल, विष्णु गुर्जर, अप्पू गुर्जर, लोकेश गुर्जर, कन्हैया लाल जी मेघवाल, नितेश नायक नायक नायक जी मेघवाल, नितेश नायक नायक, नितेश नायक नायक, राजेश गायरी, बाबूलाल मेघवाल, हरिश पांडे, कन्हिया गुर्जर, मनोज गांग, हबीब राही, वसीम सरवरी, देवेंद्र पाटीदार, शिव नाथ योगी, धर्मेंद्र धाकड़ सहसचिव पंचायत खोर, मोहन मालवीय, श्यामलाल  मालवीय, जब्बार, कैलाश इत्यादि ग्रामीण जन मौजूद थे, वहीं कार्यक्रम का संचालन संजय जी ओझा ने किया और आभार पंचायत सचिव प्रेमचंद जी माली ने व्यक्त किया । 

Post a Comment

0 Comments