मध्य प्रदेश सरकार ने विद्युत पेंशनरों का नही बडाया डीए, कर्मचारियों में गहन आक्रोश

बोले जिला अध्यक्ष काशीराम बोरीवाल किसी भी पार्टी की सरकार को नहीं है पेंशनरों की चिंता

नीमच। मध्य प्रदेश विद्युत मंडल पेंशनर संघ जिला नीमच ने मध्य प्रदेश सरकार द्वारा 2% डीए नहीं बढ़ाए जाने से गहंन आक्रोश व्यक्त किया है इस पर पेंशनरों ने कहा है कि चाहै भाजपा की सरकार हो चाहे कांग्रेस की सरकार हो किसी भी पार्टी की सरकार को विद्युत मंडल के पेंशनरों की चिंता नहीं है। विद्युत मंडल पेंशनर संघ में उनके परिवार जनों में मध्य प्रदेश सरकार के विरुद्ध आक्रोश देखा जा रहा है। 
अपने जारी किए गए बयान में जिला पेंशनर संघ एसोसिएशन नीमच के अध्यक्ष काशीराम बोरीवाल ने कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार ने अपने विद्युत मंडल पेंशनरों को 4 फीसदी अधिक का डीए देकर लाभान्वित किया है। वर्तमान में उन्हें 2% डीए देकर सातवां वेतनमान लागू कर दिया है। जबकि मध्य प्रदेश सरकार ने  आदेश होने के बाद भी  मध्य प्रदेश के विद्युत पेंशनर का महंगाई भत्ता बढ़ाने की सहमति नही दि है। श्री बोरीवाल ने बताया कि छत्तीसगढ़ सरकार ने लोकसभा चुनाव की आचार संहिता लागू होने से ठीक पहले 8 मार्च को ने 1 जनवरी 2018 से 2 फ़ीसदी बढ़ा कर 7% कर दिया हालांकि इस कदम का फायदा मध्य प्रदेश के पेंशनर लोकसभा चुनाव के बाद ही मिलेगा। क्योंकि अब सरकार कोई भी नीतिगत फैसला नहीं कर सकती।  पेंशनर्स एसोसिएशन जिला अध्यक्ष काशीराम बोरीवाल ने  मध्यप्रदेश में  डीए नही बढ़ाए जाने को धोखा करार दिया है। श्री बोरीवाल ने कहा कि अब यदि छत्तीसगढ़ सरकार से सहमति आ भी जाती है तो भी हमारा डीए नहीं बढ़ पाएगा । 
नीमच जिला विद्युत पेंशनर संघ के जिला अध्यक्ष काशीराम बोरीवाल एवं सभी सदस्यों ने मध्य प्रदेश सरकार के विरुद्ध आक्रोश व्यक्त करते हुए कहा कि भाजपा के शासन में भी विद्युत पेंशनरों को हमेशा धोखा मिला और अब कांग्रेस सरकार में भी विद्युत पेंशनरों को धोखा ही मिल रहा है । दो फीसदी डीए नहीं बढ़ाए जाने से समस्त विद्युत पेंशनरों में कांग्रेस सरकार के प्रति गहंन आक्रोश देखा जा रहा है।


Post a Comment

0 Comments