जावद जैन सोश्यल ग्रुप की वार्षिक मिटींग सम्पन्न


 जैन सोश्यल ग्रुप की वार्षिक मिटींग का आयोजन दिनांक 22-03-2019 शुक्रवार को तेरापंथ सभा भवन जावद में रखा गया जिसमें सर्वसम्मति से सत्र 2019-20 के लिये श्री वीरेंद्र जी चौधरी को अध्यक्ष पद हेतु मनोनीत किया गया, सचिव पद के लिये हनी जैन (कमल मेडिकल), कोषाध्यक्ष पद के लिये अशोक जी मेहता और सहसचिव पद के लिये अभय जी चौधरी को मनोनीत किया गया | उपाध्यक्ष पद के लिये अनिल जी लोढा, अशोक जी जैन साहब और शैलेन्द्र जी गोयल के नाम पर निर्णय लिया गया | मिटींग में महावीर जयंती व आगामी अन्य कार्यक्रमों के आयोजनों पर चर्चा की गई | संस्थापक अध्यक्ष श्री सुनिल जी बिकानेरीया और पूर्व अध्यक्ष अशोक जी खिमेसरा ने नवनिर्वाचित सदस्यों का स्वागत् किया | मिटींग में पारस जी चौपड़ा, विनोद जी बंबोरिया, राजेन्द्र जी अग्रवाल (बोस), राजेन्द्र जी बोथरा, रवि जी चौपड़ा, अंकित जी कांठेड, दीपक जी रांका आदि सदस्य उपस्थित थे | 🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷

Post a Comment

0 Comments