साथ ही टोली विदाई व 24 कुण्डीय महायज्ञ का हुआ समापन
जम्मु काश्मीर में आतंकी हमले मे लगभग 40 से अधिक शहीद हुए जवानो को गायत्री मंत्र से दी श्रद्धांजलि
नारायण सोमानी
जावद । यज्ञ मानव को देवता बनाने की पाठशाला हे इसके प्रत्येक कर्मकाण्ड में दिव्य मनोविज्ञान समाहित है। मंत्रशक्ति एवं संकल्प शक्ति के साथ ही युग ऋषियो की तपशक्ति व देवताओ के आशीर्वाद से मानव- महामानव एवं देवता बनते है। युग निर्माण हमारा मिशन है। इसे हम एक अभियान के रुप मे पुरे विश्व में चला रहे है। यह कथन शांतिकुंज हरिद्धार से आए श्री सुखदेव शर्मा ने व्यक्त किए श्री शर्मा ने आगे कहाँ की श्रीमद् भागवत कथा में मनोरंजन नही अन्तरमुखी होकर परिवार में सुख शांति केसे आये यह शिक्षा ग्रहण करना चाहिए। कथा एवं तीर्थ स्थानो पर रुपये पैसे नही बल्कि भगवान के सम्मुख संकल्प के साथ अपने जीवन की बुराई छोडना चाहिए। इसके साथ ही क्षेत्र में सुख शांति व अच्छी बरसात की कामना को लेकर अखिल विश्व गायत्री परिवार हरिद्धार के तत्वावधान मे गायत्री प्रज्ञा पीठ जावद द्वारा 24 कुण्डीय शक्ति संवर्धन गायत्री महायज्ञ का आयोजन विधि विधान से गायत्री मंत्रोच्चार से
चार दिवसीय कार्यक्रम व तीन दिवसीय 24 कुण्डीय महायज्ञ कार्यक्रम शांति कुंज हरिद्धार से पधारे ऋषि पुत्र सुखराम जी शर्मा हरिद्धार के सानिध्य में ऊँ भूर्भुव स्व: तत्सवितुर्वरेण्य भर्गो देवस्य धीमहि धियो यो न: प्रचोदयात् की मंद ध्वनी से गायत्री प्रज्ञा पीठ के अध्यक्ष डॉ. सुभाषराव चौहान, कमल एरन जावद, की उपस्थिति मे संगीतमय गायत्री महामंत्र से विधि विधान से विद्धान पंडितो द्धारा एतिहासिक तौर पर टोली विदाई के साथ महाप्रशादी से सम्पन्न हुआ। इसके पुर्व सभी बाहर से आए विद्धान पंडितो का गायत्री परिवार द्धारा साँफा बांधकर केशरिया दुपट्टा ओढाकर अतिथि सत्कार किया। कार्यक्रम समापन पर जम्मु काश्मीर मे आतंकी हमले में शहीद हुए लगभग 40 जवानो को गायत्री मंत्र से श्रद्धासुमन अर्पित कर श्रद्धांजलि दी गई
कार्यक्रम मे इन्होने दी आहुति गायत्री प्रजापीठ के अध्यक्ष डॉ. सुभाषराव चौहान, कमल एरन, भगवानदीनप प्रजापत, राधेश्याम भेरावत, मदनलाल हकवाडिया, सुभाष सेना अध्यक्ष नारायण सोमानी, अजीत काठेड, राजकुमार अहीर, पुरणमल अहीर, नारायण काबरा, बाबुलाल मंदारा, प्रभुलाल धाकड, नानुराम धाकड, तुलसीराम धाकड, भेरुलाल धाकड, मुलचंद्र धाकड, मदनलाल मंदारा, जगदीश महावर, श्याम संगीतला, सुरेश नरवाडिया, शोकिन संगीतला, बाबुलाल नरवाडिया, लक्ष्मीनारायण नरवाडिया, डाडम धाकड, मुकेश धाकड, नंदकिशोर दमामी, राधेश्याम धाकड, दिव्या ओझा, कविता धाकड, सपना धाकड, श्रीमती निर्मला चव्हाण, श्रीमती मंजू एरन, श्रीमती मंजू सेन, श्रीमती मंजु माहवर, श्रीमती उषा चौहान, श्रीमती सुगना अहीर, श्रीमती रेखा ओझा, रेखा अग्रवाल, गोटुसिंह राजपुत, नरेन्द्र संगीतला, मनोहर धाकड उस्ताद, गोपाल धाकड उस्ताद, मानसिंह चौहान, मुकेश नरवाडिया, जितेन्द्रसिंह सिसोदिया, लक्ष्मीनारायण बम्बोरिया, दिनेश सेन, शोकिन संगीतला, अशोक लक्ष्कार, राजु चोधरी, श्रीमती घीसीबाई धाकड पार्षद, श्रीमती देवकली बाई शर्मा, श्रीमती मधु अग्रवाल, सुश्री पुजा नरवाडिया, सुश्री प्रियंका नरवाडिया, सुश्री संध्या नरवाडिया, यशोदा नरवाडिया, ज्योति धाकड, गंगा नरवाडिया, वंदना धाकड, वर्षा नरवाडिया, सरिता धाकड, रानी संगीतला, खुशी संगीतला, शिवानी माली, परी नरवाडिया, रानु नरवाडिया आदी नीमच, कनेरा, बांगरेडा घाटा, भोलियावास, अठाना, हनुमंतिया, केलुखेडा, नयागाव, खोर, आदी क्षेत्रो के गायत्री परिवार के भाई-- बहन एवं समाजसेवी, वरिष्ठजन उपस्थित थे।
आभार गायत्री परिवार से जुडे राधेश्याम अग्रवाल जावद ने माना
0 Comments