जैन सोश्यल ग्रुप के तत्वावधान में दो दिवसीय महावीर जन्मोत्सव रविवार से 14 अप्रैल, विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी "श्री भगवान महावीर स्वामी" का जन्मोत्सव जैन सोश्यल ग्रुप द्वारा दो दिवसीय कार्यक्रम धूमधाम से महावीर मांगलिक भवन में मनाया जायेगा | प्रथम दिन रविवार को लकी ड्रॉ कूपन,भगवान महावीर के संबंध में बच्चों के डांस व कव्वाली, सास-बहु व देवरानी-जेठानी का कार्यक्रम रखा गया है और दूसरे दिन महिलाओं के संवाद नाटक व नृत्य नाटक की प्रस्तुति होगी, व कार्यक्रम के पश्चात पुरस्कार वितरण होगा | उक्त जानकारी देते हुए जावद जैन सोश्यल ग्रुप के सचिव हनी जैन ने बताया कि सभी कार्यक्रमों मे सकल जैन समाज की उपस्थिति रहेगी |

Post a Comment

0 Comments