फोटो- जया किशोरी जी
सुप्रसिध्द सुश्री जया किशोरीजी के मुखारविंद से 3 दिवसीय-
नानीबाई का मायरा कथा आयोजन 24 मई से
गांव-गांव में श्रध्दालुओं को कथा में पधारने का न्योता दे रही है समिति
नीमच, 05 मई (नप्र) । नानीबाई का मायरा कथा उत्सव समिति नीमच द्वारा कलकत्ता की सुप्रसिध्द जया किशोरीजी के मुखारबिंद से तीन दिवसीय नानी बाई का मायरा कथा का आयोजन 24 मई से दशहरा मैदान नीमच पर किया जाएगा। इस आयोजन को लेकर समिति द्वारा सभी तैयारियां जोर-शोर से चल रही है और मायरा उत्सव समिति गांव-गांव में भ्रमण कर श्रध्दालुओं को कथा में पधारने का न्योता दे रही है।
आयोजन को लेकर समिति द्वारा विगत 10 वर्षों से निरंतर प्रयास किए जा रहे थे, लेकिन समिति को अब जाकर सफलता मिली है। इस नानीबाई का मायरा कथा आयोजन के अंतर्गत 24 व 25 मई की रात्रि को भव्य भजन संध्या का आयोजन भी किया जाएगा। जिसमें 24 मई को कथा स्थल पर खाटू श्याम बाबा का भव्य दरबार सजाया जाएगा और रात्रि 8 बजे से प्रसिध्द गायक निजाम भाई जयपुर व रितु पांचाल दिल्ली द्वारा भजनों की प्रस्तुति दी जाऐगी। इसी तरह 25 मई को रात्रि 8 बजे से आयोजित भजन संध्या में निजाम भाई जयपुर व मनीष भाई घी वाला भजनों की प्रस्तुति देंगे।
सांवरिया धाम से आएगा मायरा-
नानीबाई का मायरा कथा उत्सव समिति नीमच के सदस्य कैलाश धानुका, विवेक मित्तल (विक्की), मुकेश गोयल (टायर्स), सुरेंद्र बटवाल, दीपक गर्ग , अभिनव अग्रवाल, पवन गोयल, सुमित जैन, योगेश गर्ग, सत्यनारायण अग्रवाल, राजू गर्ग (पारसमणि), महेन्द्र गर्ग (मंडी), आशीष गर्ग ने बताया कि कार्यक्रम के तहत 19 मई को आयोजक समिति श्री सांवरिया सेठ मंदिर मंडफिया राजस्थान जाएगी और सांवरिया सेठ को बत्तीसी नोतेगी। ( मायरा भरने का आमंत्रण देगी)। इसके बाद 26 मई को सांवरिया धाम मंडफिया से सांवरिया सेठ मायरा भरने आएंगे । इस भव्य आयोजन में सुप्रसिध्द जयाकिशोरीजी के मुखारबिंद से नानीबाई का मायरा कथा की ज्ञान गंगा प्रवाहित होगी। जया किशोरीजी के मुखारविंद से कथा श्रवण करने के लिए नीमच के साथ ही मप्र और राजस्थान के कई शहरों सेश्रध्दालु नीमच आएंगे। नीमच के दशहरा मैदान में 24 मई से प्रारंभ होने वाले इस आयोजन का समापन 26 मई को पूर्णाहुति के साथ होगा। आयोजन को लेकर दशहरा मैदान में भव्य पांडाल बनाने के साथ मनमोहक दरबार सजाया जाएगा। कथा दोपहर 2 से शाम 6 बजे तक प्रवाहित होगी।
कथा होगा लाईव प्रसारण, गांव-गांव दे रहे निमंत्रण-
आयोजन समिति ने बताया कि 24 से 26 मई तक जयाकिशोरी से मुखाबिंद से आयोजित नानीबाई का मायरा कथा लाईव प्रसारण होगा और देश-विदेश के श्रध्दालु भी कथा का लाभ लेंगे। आयोजन समिति ने बताया कि कार्यक्रम की सफलता को लेकर समिति जिले के गांव-गांव में भ्रमण कर रही है और श्रध्दालुओं को कथा में पधारने का न्योता दे रही है। समिति ने रविवार को भी करीब 150 गांवों का दौरा किया।
0 Comments