पर्यावरण दिवस के अवसर पर गौ माता की सेवा का लिया संकल्प

जावद नगर के युवाओं ने आज पर्यावरण दिवस के अवसर पर गौ माता की सेवा का संकल्प लेते हुए जावद की प्रसिद्ध श्रीराम गौशाला में गायों को हरा चारा खिलाया एवं युवा मित्र मंडल ने इस अवसर पर गौ माता की सेवा का संकल्प लिया और समय-समय पर गौ रक्षा हेतु हमेशा सहयोग देने की बात कही | युवा साथी राजकुमार राठी शुभम सोनी  सचिन ग्वाला सौरभ ग्वाला हनी ठाकुर  मिहिर सोनी आयुष सोनी कुणाल राठी कृष्णा तड़बा आयुष सोनी ऋषभ गौड तुषार तिवारी आयुष भूरा विक्रम ग्वाला आयुष सोनी सक्षम गोयल तेजस्वी लोढ़ा शुभम धनगर हर्षित पांडे हर्षित तिवारी शशांक अग्रवाल एवं समस्त मित्र मंडल ने पर्यावरण दिवस के अवसर पर यह कार्य कर युवाओं को संदेश दिया कि टीवी मोबाइल छोड़ें और पढ़ाई के साथ जनसेवा पीड़ित सेवा और मानव सेवा में अपना युवा जोश दिखाएं |आगामी वर्षा काल में इन युवाओं ने जावद नगर में जगह-जगह छायादार वृक्ष लगाने की भी बात कही है यह सभी युवा पढ़ाई में अव्वल होने के साथ-साथ समाज को प्रेरणा देने के इस महान कार्य में भी अपनी शक्ति लगा रहे हैं |

Post a Comment

0 Comments