श्रीराम गौशाला जावद में गलघोंटु बिमारी की रोकथाम के लिए गौवंश का टीकाकरण संपन्न

  

वर्षा ऋतु में गौवंश को होने वाली बिमारी *गलघोंटु* की रोकथाम के लिए आज श्रीराम गौशाला जावद में गौशाला में रह रही गौमाताओं व बछडों का टीकाकरण जावद के पशु चिकित्सक डॉ. सीमांत शर्मा जी व उनकी पुरी टीम की उपस्थिति में किया गया |

डॉ.  शर्मा ने बताया की यह गलघोंटु बिमारी वर्षा ऋतु में फैलती है व इस बिमारी में गौवंश को साँस लेने में तकलीफ होती है| अतः पहले से टीकाकरण हो जाने से खतरे की संभावना कम हो जाती है|

इस सेवा कार्य के लिए श्रीराम गौशाला समिति ने डॉ.  शर्मा व उनकी टीम का आभार व्यक्त किया|

Post a Comment

0 Comments