*समाचार न. 01*
*जावद विधायक को क्षेत्र की जनता की कोई चिंता नही बस मंत्री पद पाने की लालसा है - काग्रेंस नेता राजकुमार अहीर*
नीमच। भाजपा के नेताओं ने मानवता और इंसानियत की सारी हदें तोड़ दी हैं। एक तरफ जहां जावद नगर में आम लोग कोरोना से बचाव के लिए अपना व्यवसाय आजीविका बंद कर घर में बंद थें इस दौरान भाजपा के जावद के विधायक ओमप्रकाश सकलेचा जावद में रहने की जगह भोपाल दिल्ली के चक्कर काट रहे थें उन्हे जावद के लोगों की कोई चितां नही थी। जावद में कोरोना के चलते जावद नगर के लोगों एक माह तक घरों में बंद रहे व्यापार व्यवसाय बंद रहा आम लोगों की परेशानी का सामना करते रहे मगर विधायक को इससे कोई मतलब नही। क्योकी विधायक जी को मंत्री बनना था। जावद में लॉकडाउन के दौरान जहां पूरा देश थमा हुआ था । वही विधायक सकलेचा अपने क्षैत्र में रहने की जगह भोपाल दिल्ली में बिना माक्स के ही मंत्री नेताओं से मुलाकत करते रहे। जिसके चलते जावद में कोरोना फैल गया। जावद में आम लोगों को एक माह तक ताले में बंद रहे हालत ये हो गए की लोगाें के पास बचत के जो पैसे थें वे खत्म हो गए उन्हे जरूरत की सामान तक नही मिला उनके हाल तक कभी सकलेचा नही जान सकें।
उक्त आरोप काग्रेंस नेता राजकुमार अहीर ने मिडिया को जारी एक प्रेसनोट में बताया की गृह मंत्रालय के सख्त निर्देशों की अवहेलना करके मंत्री पद पाने की लालसा में लॉकडाउन के दौरान दिल्ली भोपाल नापने वाले विधायक सकलेचा ने राज्यसभा निर्वाचन समय तक संक्रमण को लेकर किसी प्रकार की संवेदनशीलता का पालन नहीं किया है। जावद में कोरोना संक्रमण का विस्फोट विधायक की लापरवाही और प्रशासनिक अधिकारियों की उपेक्षा का परिणाम है। विधायक सकलेचा का निवास कंटेनमेंट एरिया में है, जहां वे लगातार आते जाते रहे हैं और कलेक्टर एसपी इसे नजरअंदाज करते रहे हैं। जबकी कंटेनमेंट से निकलने किसी को इजाजत नही दी जा रही थी
👇👇👇👇👇
*समाचार न.02*
*अब मिलावट खोर करेगें सकलेचा का स्वागत*
नीमच। राजकुमार अहिर ने बताया की मध्यप्रदेश में भाजपा की सरकार के द्वारा मिलावट खोर को बचाने में लग गई हैं। काग्रेंस सरकार के दौरान मिलावट करने वाले मिलावटखोरों के खिलाफ भूमाफिया से त्रस्त जनता को हमने राहत दिलाई, नकली दवाइयां, नकली खाद तल मसालें बेचकर लाभ कमाकर अमानवीय व्यवसाय में लगे माफिया प्रतिदिन उपयोग में आने वाली वस्तुएं शुद्ध मिलें, इसके लिए 'शुद्ध के लिए युद्ध' अभियान चलाया जिसमें नीमच जिलें से कई मिलावट खोर पर रासुका की कार्यवाही की गई। मगर आज भाजपा के शासन आते ही उन मिलावट खोरो को भाजपा के नेता के द्वारा बचाने का कार्य किया जा रहा हैं। काग्रेंस के शासन में प्रशासन के द्वारा व्यापारी राजेन्द्र बाकलीवाल के दुकान पर छापा मारकार सोयाबीन तेल के डिब्बों पर मूंगफली का स्टीकर लगाकर बेचने वाले व्यापारी के खिलाफ कार्यवाही की गई थी। मगर आज वे ही भाजपा के नेता इस व्यापारी को बचाने में लग गए हैं। जगह इस व्यापारी के द्वारा सकलेचा के मंत्री बनने के स्वागत के पोस्टर चिपका रखे हैं। वही पिछले दिनों भाजपा के सांसद व विधायक दिलीप सिंह परिहार भी इनके निवास स्थान पर पहुंचे थें। वही मिर्ची व मसाले में मिलावट करने वाली फर्म ऐरन स्पाइस प्रोपराईटर अंकित एरन के खिलाफ प्रशासन के द्वारा रासूका की कार्यवाही की गई थी। जिसें राज्य के गृह मंत्रालय के द्वारा व हाईकोर्ट ने अंकित एरन पर मानव जीवन के साथ खिलावाड़ करना पाते हुए अकिंत एरन पर लगी रासूका को सही बताया गया मगर जिलें में बैठे भाजपा के नेताओं को आम के लोगों के स्वास्थ्य से कोई लेना देना नही हैं। वे इस आड़ में मिलावखोर को बचाने में लगे हुए हैं। उन्होने अपने गृह मंत्रालय व हाईकोर्ट के द्वारा सही बताईगई कार्यवाही के खिलाफ भी दिल्ली गृह मंत्रालय से नया आदेश जारी कर रासूका को ही हटवा दिया गया केंद्र की इस हरकत को घिनोनी और शर्मनाक बताया है।
*नोट :- श्री अहीर के दो समाचार है, राजकुमार अहीर के फोटो सहित समाचार लगाने की कृपा करें।*
*धन्यवाद*
0 Comments