एबीवीपी द्वारा कॉलेज परिसर में आयोजन करना, कोरोना संक्रमण को बढ़ावा देना*

-31 तक बंद है कॉलेज बावजूद.... 

*एबीवीपी द्वारा कॉलेज परिसर में आयोजन करना कोरोना संक्रमण को बढ़ावा देना*

 *एनएसयूआई ने सौंपा ज्ञापन*-

नीमच! प्रतिबंध के बावजूद कॉलेज परिसर में एबीवीपी द्वारा भीड़ एकत्रित कर कार्यक्रम का आयोजन करना कोरोना संक्रमण को बढ़ावा देना है  इस बात को लेकर एनएसयूआई के पदाधिकारियों द्वारा कलेक्टर परिसर नीमच में ज्ञापन सौंपकर आयोजन की जांच की मांग कर जिम्मेदारों के विरुद्ध कठोर कार्यवाही की मांग की गई ! ज्ञापन में बताया गया कि  9 जुलाई को   एबीवीपी द्वारा पीजी कॉलेज परिसर में स्थापना दिवस का आयोजन किया गया था! चुकी 31-7-2020 तक कॉलेज एवं स्कूल बंद है ऐसे में कॉलेज परिसर में ऐसा आयोजन करना मूलतः कोरोना संक्रमण को बढ़ावा देना है ! एनएसयूआई ऐसे आयोजनों का विरोध करती है जिससे कोरोना फैलाव हो ! कॉलेज प्रशासन द्वारा छात्रों को हिदायत दी जा रही है छात्र घर पर रहे तो कॉलेज प्रशासन द्वारा ऐसे आयोजनों की अनुमति देना सन्देह पैदा करती है इस प्रकार की कार्यवाही कोरोना संक्रमण को फैला सकती है! इस मामले को लेकर एनएसयूआई द्वारा मुख्यमंत्री के नाम तहसीलदार को ज्ञापन सौपकर कार्यक्रम के आयोजनकर्ता एवं सम्बन्धित जिम्मेदारो लोगो पर लॉकडाउन उल्लंघन सम्बन्धित आवश्यक कार्यवाही की मांग की गई! 
इस अवसर पर एनएसयूआई छात्र नेता लोकेश यादव,मनीष कदम,शुभम बैरागी, राजीव भास्कर,हर्षित गोसर आदी पदाधिकारी उपस्थित थे!

Post a Comment

0 Comments