*बड़ी अनदेखी.....-*
*लाखों रू. की शासकीय भूमि पर अतिक्रमणकारियों की नजरें*
*सही तरह से जाॅंच व नप्ती हो तो सामने आ सकता है बड़ा घोटाला-*
*(मनीष चान्दना )*
नीमच। जिस क्षैत्र में शासकीय भूमि हो और वहां अनदेखी बरती जाए तो निश्चित ही वहां अतिक्रमण होना ही है। जिम्मेदारों की अनदेखी का फायदा भूमाफिया व छूट भैये दलाल पूरा -पूरा उठाते है । इन्दिरा नगर से लगे क्लासिक क्राउन के समीप स्थित गणपति नगर व इसके आस-पास फैले क्षैत्र के ऐसे ही हालात बन रहे है । इस क्षैत्र में करोड़ो रूपये मूल्य की शासकीय भूमि स्थित है वही कई ऐसे प्लाट खाली पड़े है जिसका कोई धनी धोरी नही है। इस क्षैत्र पर जिम्मेदारों की अनदेखी निरंतर बनी रहने से भूमाफिया और दलाल लोग सक्रिय होकर यहां-वहां अतिक्रमण करने के प्रयास में लगे है। जानकारी के अनुसार इस क्षेत्र में एक ही प्लाट के दो-दो बार सौदे भी हो चुके है। वहीं पास ही प्रायवेट काॅलोनी का निर्माण करने वाले काॅलोनाइजर के द्वारा भी इस क्षेत्र में पड़ी खाली शासकीय भूमि पर नजरे बना रखी है। नियमो को ताक में रखकर काम हो रहा है। प्रशासन व जिम्मेदार आंखे मुंदे बैठे है।
इस संबंध में जिला कांग्रेस के महामंत्री मनीष चांदना ने बताया कि गणपति नगर, क्लासिक क्राउन क्षैत्र, न्यू इन्दिरा नगर के आसपास, आरामशीन क्षेत्र आदि क्षेत्रों में स्थित खाली पड़ी जमीनों की यदि ईमानदारी से जांच व नपती हो तो निर्माणाधीन मकानों व खाली पड़े प्लाटो में आश्चर्य के साथ कई बड़े उलटफेर देखने को मिलेंगे। भूमाफिया व दलाल लोग तो अपने लालच के चक्कर में ऐसे लोगों को मकान व प्लाट बेच देते है जो सीधे साधे होते है जब वे वस्तु स्थिति से अवगत होते है तब तक उनके साथ बहुत बड़ा धोखा हो चुका होता है। दलाल व भूमाफियाओं जिम्मेदारों से मिली भगत कर प्लाट बेचने के प्रयास में लगे रहते है। यदि समय रहते जिम्मेदारो की नींद नहीं खुली तो लाखों रुपये की शासकीय भूमि पर भूमाफिया व दलाल लोग अतिक्रमण कर किसी के नाम पर भी रजिस्ट्री करवा देंगे और भोले भाले लोगो को फसवाकर खुद मालामाल हो जाएंगे। क्योकि इस क्षेत्र की खाली पड़ी जमीन पर किसी का वास्तविक निशान नही की ये जमीन फला व्यक्ति की ही है। क्योकि इस क्षेत्र में ऐसे कई केस हो चुके है । जिसने प्लाट खरीद लिया व जब रहने लगा तो किसी अन्य ने उस प्लाट पर अपना हक जता दिया। जिसके चलते उस गरीब को बेघर होना पड़ गया।
*शासकीय भूमि के साथ ही खाली पड़े है प्लाट-*
गणपति नगर व क्लासिक क्राउन के पास ही इस क्षेत्र में स्थित हाउसिंग बोर्ड इन्दिरा नगर में जिम्मेदारों की अनदेखी से शासकीय भूमि सहितं अविकसित क्षेत्र में कई जगह व छोटे-बड़े प्लाॅट खाली पड़े है जिनका कोई धनी धोरी नहीं है। जिसके चलतेे भूमाफिया सक्रिय हो अपना खेल खेलने में लगे है।
न्यू इन्दिरा नगर व अविकसित क्षेत्र से लगे इस क्षेत्र में किये जा रहे निर्माण कार्यो की सही नपती व जांच हो तो कई चोकाने वाले तथ्य सामने आयेंगे। जिम्मेदारों की अनदेखी भूमाफियाओं, कालोनाइजर व दलालों के हौसले बुलंद किये हुए है।
*तलैया वाली जमीन पर कर दिया निर्माण-*
इस क्षैत्र के जानकारों की माने तो गणपति नगर व क्लासिक क्राउन काॅलोनी के आस-पास क्षेत्र पर नजर घुमायेे और इस क्षेत्र के नक्शे को देखे है तो तलैया वाली जमीन पर निर्माण नहीं हो सकता है पर यहां तलैया वाली जमीन पर जिम्मेदारों की अनदेखी से निर्माण कर दिए गए हैं जो जाँच का विषय है।
*मिली भगत से हो रहा काम-*
इस क्षेत्र में लाखो रुपये के प्लाट रूपि भूमि के सौदे बिना मिली भगत के नही हो सकते है। और सौदे के समय जो कागज तैयार होते है। संभवतः उन्हें इस तरह तैयार किया जाता है कि उस पर भी कोई उंगली भी नहीं उठा सकता है। ये भी जाॅंच का विषय है। गणपति नगर में कई लोगों के पास रजिस्ट्रया है पर उन्हें जगह पता नहीं है कि उनकी भूमि कहा है इसका फायदा उठाकर दलाल लोग सक्रिय होकर जो भी खाली प्लाट दिखता है उस रजिस्ट्री को वहां की बताकर उसे बेचकर खूब आर्थिक मंजा सूता जा रहा है।
*बाक्स*
*एक मात्र खेल मैदान कैसे हो सुरक्षा-*
गणपति नगर, इन्दिरा नगर व क्लासिक क्राउन काॅलोनी वासियों के लिए क्षैत्र में एक मात्र खेल मैदान स्थित है। पर वह भी अतिक्रमणकारियों की नजरों में चड़ा हुआ है। पूर्व में भी यह किसी योजना के भेंट चढ़ते हुए बच गया था। इस मैदान पर खेलने वाले व घूमने वालो के द्वारा इसकी सुरक्षा की जाती है। जिम्मेदारों व जिला प्रशासन को इस क्षेत्र में स्थित एक मात्र खेल मैदान की सुरक्षा को लेकर कदम उठाना चाहिए व इसे खेल मैदान के रूप में विकसित किया जाए ताकि इसे अतिक्रमणकर्ताओं से बचाया जा सके।
0 Comments